Breaking News

छिनैती व मोबाइल चोर गिरोह के 5 सदस्यों को चोरी के सामान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में भीमपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लग गयी। पुलिस की टीम ने क्षेत्रीय इलाकों में मोबाइल चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन नाबालिग सहित 5 सदस्यों को 9 मोबाइल, 3600 रुपये, एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। उनके पास दो बाइक भी मिली जो कागजात न दिखा पाने पर सीज कर दी गयी। 

     भीमपुरा पुलिस ने एसपी बलिया बिपिन टाडा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराध पर अंकुश लगाने में जुटी हुई थी। रविवार की रात दो वांछितों के घर दबिश देकर क्षेत्र के बाहरपुर बॉर्डर का निरीक्षण करने जा रहे थे। थाना प्रभारी शिवमिलन, हे0 कांस्टेबल छबिराज, का0 अशोक कुमार, का0 रमेश चौहान, का0 रामकरन आदि के साथ नेवादा पुलिया से जैसे ही आगे बढ़े एक मकान के बरामदे में दो बाइक खड़ी दिखी। संदेहास्पद होने पर उसकी छानबीन के लिए बाइक के पास पहुंचे तो मकान के पीछे से आवाज सुनाई पड़ी। ध्यान से सुनने पर वो आपस मे लूट की मोबाइल के पैसों का आपस मे बटवारे की बात कर रहे थे। इतना सुनते ही पुलिस की टीम दोनों तरफ से घेरकर 5 को दबोच लिया। 

पकड़े गए युवकों में नेवादा निवासी नितीश कुमार उर्फ अभय रंजन यादव के पास से तीन मोबाइल एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस, बलेसर निवासी दीपक यादव के पास से एक मोबाइल, भीमपुरा निवासी सैफ के पास से दो मोबाइल व छत्तीस सौ रुपये नगद, भीमपुरा निवासी शनि खरवार के पास से एक और इमरान के पास से दो मोबाइल बरामद हुई। दोनों बाइकों के बारे में जब उनसे पूछताछ की गई तो एक को नीतीश व दूसरे को शनि खरवार ने अपना बताया। लेकिन गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी शिवमिलन ने बताया कि पकड़े गए युवकों में तीन नाबालिग है जबकि नितीश इस गिरोह का सरगना है जिसके संरक्षण में ये सब मोबाइल की चोरी व छिनैती की घटना को अंजाम देते है। नीतीश पर पहले से भी एक मुकदमा दर्ज है।