Breaking News

इंस्पेक्टर नरही योगेन्द्र बहादुर सिंह ने किया कमाल,3 दिन में ही चोरी गयी डीसीएम व चोर को किया गिरफ्तार



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ विपिन ताडा की हनक व चतुराई अब धीरे धीरे दिखने लगी है । डॉ ताडा के नेतृत्व में बलिया पुलिस अपराधियो तक पहुंचने लगी है । इसका सुखद क्षण रविवार को देखने को मिला जब नवागत थानाध्यक्ष नरही योगेन्द्र बहादुर सिंह ने  अपरचित क्षेत्र होते हुए भी 3 दिन पहले चोरी की गई डीसीएम को न सिर्फ बरामद किया बल्कि चोर को भी पकड़ने का काम किया ।

बता दे कि यह वारदात श्री सिंह के थाना प्रभारी बनने के तीसरे दिन ही अंजाम दी गयी थी । यह श्री सिंह के लिये कड़ी चुनौती थी जिसमे ये अपने उच्चाधिकारियों व मातहतों के सहयोग से सफल हुए है । श्री सिंह का स्पष्ट कहना है कि मेरे इलाके से अपराधी अपराध करके कही भी छुप जाय,वो मेरी पकड़ से दूर नही होगा ।

बता दे कि  26.02.2021 को  चिरंजीवी लाल गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता नि0 बड़का खेत थाना नरही जनपद बलिया द्वारा लिखित सूचना दी गयी थी कि उनका मिनी ट्रक/DCM  नं0 UP-17 T-8704  जो उनके घर के सामने खड़ी थी, दिनांक 24.02.2021 की रात्रि मे चोरी हो गयी है । उक्त के सम्बन्ध में थाना नरही पर मु0अ0सं0- 28/21 धारा 379 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

उपरोक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  बलिया डॉ0 विपिन ताडा द्वारा प्र0नि0 नरही को चोरी गये ट्रक की बरामदगी व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के क्रम में नरही पुलिस द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास जारी था जिसके फल स्वरूप 28.02.2021 को अमांव तिराहे से लगभग 500 मीटर दूर टुटुवारी मार्ग  ईदगाह के पास से अभियुक्त जयप्रकाश सिंह पुत्र मनलाल सिंह निवासी वार्ड नं0 06 मिरगंज सिंह कालोनी थाना नगर टाऊन जिला आरा (भोजपुर) (बिहार) को चोरी किये  गये ट्रक/DCM के साथ समय 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

  अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि, इस ट्रक/DCM को मैं खरीदने के लिए मिस्त्री जय प्रकाश यादव पुत्र छबीला यादव निवासी कोटवानरायनपुर थाना नरही जिला बलिया के साथ गाड़ी मालिक के घर ग्राम बड़काखेत गया था, मैंने गाड़ी को चलाकर देखा तो मुझे पसंद आ गयी तथा मैंने यह भी देखा कि इस गाड़ी में कोई भी चाभी लगाकर स्टार्ट किया जा सकता है। गाड़ी का दाम 1,50,000 रू0 (ढेड़ लाख) में तय हुआ था किन्तु गाड़ी मालिक द्वारा बाद में गाड़ी का दाम बढ़ाकर 1,80,000 रू0 (एक लाख अस्सी हजार रू0) मांगा जाने लगा, मेरे पास और पैसे न होने के कारण मैं गाड़ी नही खरीद सका तथा इसे चुराने का ईरादा बनाया जिसके बाद मैं दिनांक 24.02.2021 की रात में गाड़ी मालिक के घर के सामने खड़ी ट्रक का ड्राईवर की तरफ का शीशा तोड़ कर गाड़ी को अपनी चाबी से स्टार्ट कर चुरा लिया था, जिसे छुपा कर रखा था, आज मौका देखकर बिहार ले जाने की फिराक में था कि आप लोगों द्वारा गाड़ी के साथ मुझे पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 कुलदीप सिंह थाना नरही बलिया, उ0नि0 श्री जयप्रकाश थाना नरही बलिया,का0 अंकुर यादव थाना नरही बलिया, का0चालक अच्छेलाल यादव थाना नरही बलिया शामिल रहे ।