बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर किया है निराश :मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री दिल्ली
ए कुमार
नईदिल्ली ।। बीजेपी की केंद्र सरकार ने बजट में दिल्ली को फिर निराश किया है । यह आरोप मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री दिल्ली ने लगाया है । कहा है कि दिल्ली को बजट में केवल 325 करोड़ मिले है जबकि दिल्ली के लोग 1.5 लाख करोड़ का टैक्स केंद्र को देते हैं ।
बीजेपी की सरकार ने बीजेपी शासित MCD को भी एक भी रुपया नहीं दिया, जबकि देश भर के नगर निगमों के लिए 2 लाख करोड़ रुपए दिए हैं. MCD चुनाव के वक्त BJP ने कहा था कि वे केंद्र से सीधे MCD को पैसा लाएँगे ।
वही नई शिक्षा नीति(NEP) का इतना ढोल बजाने के बाद, बजट में शिक्षा का बजट पिछले साल से 6000 करोड़ कम क़र दिया है. (NEP में शिक्षा बजट GDP का कम से कम 6% करने की नीति बताई गई है.)।
कहा कि इतिहास गवाह है कि परिवार हों या देश, आत्मनिर्भर वही बनता है जो अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा पर खर्च करता है. यहाँ तो शिक्षा का बजट 6000 करोड़ कम किया जा रहा है. बच्चे पढ़ेंगे नहीं तो देश आत्मनिर्भर कैसे होगा? आत्मनिर्भर बनाने की बात भी केवल जुमला ही है ।
श्री सिसोदिया ने कहा कि बजट में साफ़ बता दिया गया है कि नई शिक्षा नीति बीजेपी के लिए केवल एक जुमला भर थी ।






