Breaking News

यात्रियों की सुविधा के लिये गाड़ियों के समय मे परिवर्तन



  वारणसी ।।  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु  09165/09166 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचलन समय में संशोधन किया गया है। संशोधित समयानुसार यह गाड़ी अहमदाबाद से 27 जनवरी, 2021 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को तथा दरभंगा से 31 जनवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अगली सूचना तक चलायी जायेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

- संशोधित समयानुसार 09165 अहमदाबाद-दरभंगा त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 जनवरी, 2021 से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को अहमदाबाद से 23.00 बजे प्रस्थान कर मणिनगर से 23.09 बजे, महेमदाबाद खेडा रोड से 23.32 बजे, नाडियाड से 23.46 बजे, दूसरे दिन आनन्द से 00.03, छायापुरी से 00.47 बजे, गोधरा से 02.07 बजे, दाहोद से 02.57 बजे, मेघनगर से 03.23 बजे, रतलाम से 04.55 बजेे, खचरोड से 05.21 बजे, नागदा से 05.45 बजे, उज्जैन से 07.05 बजे, तराना रोड से 07.32 बजे, मकसी से 07.55 बजे, पचोर रोड से 09.35 बजे, बियावरा राजगढ़ से 10.07 बजे, चाचुरा बीनामानी से 11.00 बजे, खुम्बा से 11.35 बजे, रूचियायी से 12.00 बजे, गुना से 12.50 बजे, अशोकनगर से 13.32 बजे, मुन्गौली से 14.15 बजे, बीना से 15.30 बजे, ललितपुर से 16.21 बजे, तलबहट से 16.51 बजे, झांसी से 18.20 बजे, ऊरई से 19.45 बजे, कालपी से 20.12 बजे, कानपुर सेन्ट्रल 23.35 बजे, तीसरे दिन उन्नाव से 24.00 बजे, लखनऊ से 01.10 बजे, बाराबंकी से 01.50 बजे, दरियाबाद से 02.24 बजे, रूदौली से 02.57 बजे, सोहवाल से 03.21 बजे, फैजाबाद से 04.10 बजे, अयोध्या से 04.30 बजे, गोसाईगंज से 05.04 बजे, अकबरपुर से 05.25 बजे, मालीपुर से 05.50 बजे, शाहगंज से 07.05 बजे, खोरासन रोड से 07.33 बजे, आजमगढ़ से 08.00 बजे, मोहम्मदाबाद से 08.23 बजे, मऊ से 08.50 बजे, रसड़ा से 09.36 बजे, बलिया से 10.55 बजे, सुरेमनपुर से 12.08 बजे, छपरा से 13.30 बजे, सोनपुर से 14.55 बजे, हाजीपुर से 15.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे, समस्तीपुर से 17.55 बजे तथा लहरिया सराय से 18.27 बजे छूटकर दरभंगा 18.50 बजे पहुॅचेगी। संशोधित समयानुसार वापसी यात्रा में 09166 दरभंगा-अहमदाबाद त्रैसाप्ताहिक विशेष गाड़ी 31 जनवरी, 2021 से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को अगली सूचना तक दरभंगा से 04.37 बजे प्रस्थान कर, लहरिया सराय से 04.45 बजे, समस्तीपुर से 06.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.00 बजे, हाजीपुर से 08.00 बजे, सोनपुर से 08.12 बजे, छपरा से 09.50 बजे, सुरेमनपुर से 10.30 बजे, बलिया से 11.13 बजे, रसड़ा से 12.02 बजे, मऊ से 13.00 बजे, मोहम्मदाबाद से 13.23 बजे, आजमगढ़ से 14.00 बजे, खोरासन रोड से 15.16 बजे, शाहगंज से 16.35 बजे, मालीपुर से 16.58 बजे, अकबरपुर से 17.23 बजे, गोसाईगंज से 17.45 बजे, अयोध्या से 18.14 बजे, फैजाबाद से 18.50 बजे, सोहवाल से 19.07 बजे, रूदौली से 19.30 बजे, दरयाबाग से 20.00 बजे, बाराबंकी से 21.56 बजे, लखनऊ से 23.10 बजे, दूसरे दिन उन्नाव से 00.24 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 01.10 बजे, कालपी से 02.10 बजे, ऊरई से 02.40 बजे, झांसी से 05.20 बजे, तलबहट से 06.13 बजे, ललितपुर से 06.44 बजे, बीना से 08.35 बजे, मुन्गौली से 09.08 बजे, अशोकनगर से 10.00 बजे, गुना से 11.15 बजे, रूथियायी से 11.42 बजे, खुम्बाराज से 12.15 बजे, चाचुरा बीनागनी से 12.35 बजे, बियावरा राजगढ़ से 13.00 बजे, पाचोर रोड से 13.30 बजे, मकसी से 15.47 बजे, तराना रोड से 15.56 बजे, उज्जैन से 16.45 बजे, नागदा से 17.45 बजे, खचरोड से 17.57 बजे, रतलाम से 18.35 बजे, मेघनगर से 19.38 बजे, दाहोद से 20.04 बजे, गोधरा से 21.55 बजे, छायापुरी से 22.40 बजे, आनन्द से 23.31 बजे, नादियाड से 23.47 बजे, तथा तीसरे दिन मणिनगर से 00.45 बजे छूटकर अहमदाबाद 01.10 बजे पहुॅचेगी। 


--------------------------------------------------------------------

                   अतिशीघ्र  आवश्यकता है

          बलिया एक्सप्रेस को एक महिला एंकर की

इच्छुक युवतियां/महिलाये अपनी योग्यता/अनुभव के साथ नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर बॉयोडाटा भेजे--

                            मधुसूदन सिंह

                      संपादक ,8090911686

-----------------------------------------------------------------------