एनईआर की पहल : मार्ग परिवर्तन पर यात्रियों को बसों से पहुंचाया गया गंतव्य तक
वाराणसी ।। यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल द्वारा अपने यात्रियों का पूरा ख्याल रखते हुए विशेष व्यवस्थाओं के तहत उनकी ट्रेनों तथा गन्तव्य स्टेशनों तक पहुँचाया गया ।
ज्ञातव्य हो कि बलिया-फेफना दोहरीकरण के अंतिम चरण में नई लाइन के अन्तःपार्शन के क्रम में कल 29 जनवरी को तीन गाड़ियों 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी,01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस को अपने नियमित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-सीवान-भटनी-औड़िहार के रास्ते चलाया गया ।
इस दौरान गाड़ी सं 02503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस से बलिया उतरने वाले 65 यात्रियों को छपरा में उतरकर बस द्वारा बलिया पहुँचाया गया तथा इस गाड़ी में बलिया से सवार होने वाले 84 यात्रियों को बस द्वारा मऊ लाकर ट्रेन पर चढ़ाया गया ।
इसी प्रकार गाड़ी सं 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल में सुरेमनपुर एवं बलिया से सवार होने वाले 96 यात्रियों को बस द्वारा मऊ पहुँचा कर ट्रेन पर चढ़ाया गया तथा इसी ट्रेन में गाजीपुर सिटी से चढ़ने वाले 40 यात्रियों को भी बस द्वारा मऊ लाकर ट्रेन पर चढ़ाया गया। इसी क्रम में गाड़ी सं 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल ट्रेन में बलिया एवं गाजीपुर सिटी से चढ़ने वाले यात्रियों को 02561 स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल ट्रेन से औड़िहार लाकर 01034 पर चढ़ाया गया ।
उल्लेखनीय है कि अपरिहार्य कारणों से हुए आकस्मिक डायवर्जन का यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देने हेतु मंडल रेल प्रबंधक श्री विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में समुचित प्रबंधन किया गया ।
--------------------------------------------------------------------
अतिशीघ्र आवश्यकता है
बलिया एक्सप्रेस को एक महिला एंकर की
इच्छुक युवतियां/महिलाये अपनी योग्यता/अनुभव के साथ नीचे लिखे मोबाइल नंबर पर बॉयोडाटा भेजे--
मधुसूदन सिंह
संपादक ,8090911686
-----------------------------------------------------------------------