Breaking News

प्रेमिका की शादी तय होने पर प्रेमी ने किया वीडियो वायरल,फिर पहुंच गया हवालात



बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया ।। राजकपूर के एक फ़िल्म के गाने "तुम अगर मुझको न चाहो तो कोई बात नहीं, तुम किसी और को चाहोगी तो मुश्किल होगा" को चरितार्थ करते हुए एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज होकर प्रेमिका की अश्लील विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसके चलते युवती की शादी टूट गयी। प्रेमिका की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

     थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक का उसी गांव की युवती से पिछले कई सालों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। उनका प्रेम संबंध स प्रकार प्रगाढ़ हो गया था की एक दूसरे के लिए जान न्योछावर करने को अमादा थे। समय बीतता गया और एक दिन प्रेमिका की शादी दूसरे गांव के युवक से तय हो गयी। लोगों की माने तो इससे नाराज युवक ने नशीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे इलाज कराकर बचाया गया। उसके बाद भी प्रेमिका को अपना न होता देख किसी और का होना उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने प्रेम संबंध के दौरान बनाये गए अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। युवती की माने तो उसका प्रेमी नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अवैध सम्बंध बनाया व उसकी वीडियो बनाकर उसे बारबार संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता था। इसी दौरान युवती की शादी तय हो गयी। जब युवती ने उससे मिलने से मना कर दिया तो प्रेमी युवक ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके चलते युवती की शादी टूट गयी। इससे नाराज युवती ने अपने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर ब्लैकमेल व अश्लील फोटो वायरल करने का आरोप लगाया। पुलिस युवक को पकड़कर मामले की जांच करने लगी। जांच के बाद भीमपुरा पुलिस संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को युवक को जेल भेज दिया।