गड़वार पुलिस कब लिखेगी युवती की एफआईआर, क्या जब राहुल बागी कर देगा नई वारदात, राहुल बागी का नया वीडियो वायरल
बलिया।। गड़वार पुलिस को एक दलित युवती द्वारा अपने साथ हुई छेड़छाड़ और बलात्कार करने की कोशिश काल्पनिक लग रही है, शायद इसी लिये मुकदमा नहीं लिख रही है। यही नहीं गड़वार पुलिस को आरोपी राहुल बागी का असलहो के साथ फोटो भी फेसबुक पर लगा है, वह सही नहीं लग रहा है। जबकि मुख्यमंत्री योगी जी के राज मे अपराधियों पर तुरंत कार्यवाही करने का आदेश है। लेकिन यह आदेश जैसे गड़वार थानाध्यक्ष पर लागू ही नहीं होता है। एक लड़की या महिला अपनी इज्जत को दांव पर लगाकर पुलिस के पास पहुंचती है, इसके वावजूद भी अगर मुकदमा नहीं लिखा जाता है तो क्या कहेँगे? जिले के सबसे बड़े पुलिस अधिकारी से मिलने के बाद भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आरोपी की पहुंच कितनी है सोचा जा सकता है। यही कारण है कि आरोपी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमे पीतल की गोली, धाय की आवाज और काम तमाम की बात कही गयी है। क्या इसके बाद भी गड़वार पुलिस कहेगी कि आरोपी बेगुनाह है?
यह है युवती का आरोप
युवती के साथ हुई छेड़खानी, शिकायत करने पर मिली जान से मारने की धमकी, तमंचा लहराते हुए युवक की तस्वीर हुई वायरल
मधुसूदन सिंह
बलिया।। जनपद के गड़वार पुलिस पर एक दलित युवती व उसके परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने गड़वार पुलिस की कार्यप्रणाली को ही कटघरे मे खड़ा किया है। पीड़िता का आरोप है उसके साथ गांव के ही एक युवक द्वारा घर मे अकेला पाकर असलहे के बल पर न सिर्फ छेड़खानी की गयी बल्कि बलात्कार करने का प्रयास भी किया गया। लेकिन उसके शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों के आ जाने पर आरोपी युवक असलहा लहराते हुए व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि जब उसके घर वाले खबर पाने के बाद घर आये और आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी असलहा लेकर अपने अन्य साथियों के साथ बैठा था। मेरे घर वालों के बोलते ही सभी लोग जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिये।
यह भी आरोप है कि इसकी लिखित शिकायत देने पर गड़वार पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्यवाही करने, मुकदमा लिखने की बजाय पीड़िता के परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया है। इनका कहना है कि पुलिस से सहयोग न मिलने व आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी देने से पूरा परिवार दहशत मे है। शुक्रवार को पीड़िता एसपी बलिया से मिलकर मुकदमा लिखने व अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
गड़वार थाना क्षेत्र में एक युवती जिसके घर पर कोई नहीं था युवती को अकेला देखा गांव का ही रहने वाला युवक राजाराम ने युवती के घर में घुसकर जोर जबरजस्ती करने लगा और प्राइवेट पार्ट में हाथ डालने लगा,वही युवती के द्वारा शोर मचाना शुरू किया तो अगल बगल के लोग वहां इकट्ठा हो गए। लोगों को इकट्ठा देख युवती को छोड़कर युवक भाग गया।वही पीड़िता के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो आनन फानन में परिजन घर पहुंचे तो युवती ने परिजनों को आप बीती बताई।युवती सहित परिजन जब उक्त युवक राजा राम के दरवाजे पर शिकायत लेकर पहुचे तो पहले से साजिश के तहत आदिवासी राहुल बागी और उसके साथियों ने पीड़िता के परिजनों को कट्टा(हथियार) लेकर लहराते हुये धमकी देते हुये दौड़ा लिये।
पीड़िता के परिवार के लोगो का कहना है की आरोपी ने आदिवासी राहुल बागी नाम से अपने फेसबुक पेज पर तमंचा के साथ फोटो भी शेयर किया है।तमंचे के साथ फोटो शेयर करना कही न कही गांव में दहशत फैलाना है।वही तमंचे की फोटो शेयर के बाद भी पुलिस अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।
बाइट - पीड़िता की बाइट
बाइट - पीड़िता की भाभी