Breaking News

गोंडा में दर्दनाक हादसा :पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन को जा रही बोलेरो सरयू नहर में गिरी, 11 की मौत

 




गोंडा, 3 अगस्त।।जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में बोलेरो अनियंत्रित होकर सरयू नहर में जा गिरी। हादसे में मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं।






प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। गाड़ी के नहर में गिरते ही अंदर बैठे लोग छटपटाने लगे, लेकिन नहर में पानी का तेज बहाव और गाड़ी के उलट जाने के कारण कोई बाहर नहीं निकल सका। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के चलते नहर लबालब भरी हुई थी, जिससे राहत कार्य और कठिन हो गया।



सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी और बचाव दल मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया। चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत कार्य तेज करने और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5–5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की है।