Breaking News

महिला अस्पताल में जन्म प्रमाणपत्र के नाम पर अवैध वसूली

 


बलिया ।। महिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र देने में अवैध वसूली किये जाने का मामला सामने आया है । अवैध वसूली की मांगी गई रकम 50 रुपये प्रति फॉर्म जमा न करने पर आवेदन कर्त्ता के प्रमाण पत्रों में जानबूझ कर गलतियां की गई है ,माता के नाम की जगह पिता का , एक मे पिता का लिंग ही स्त्रीलिंग कर दिया गया है ।

यह लिखित शिकायत पीड़ित सिविल कोर्ट के अधिवक्ता वेदप्रकाश ने डॉ सुमिता सिन्हा अधीक्षिका महिला अस्पताल को देने के साथ ही माननीय मुख्यमंत्री योगी , स्वास्थ्य मंत्री,मंडलायुक्त,जिलाधकारी बलिया,पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी,सीएमओ बलिया को भी दिया है । इनका आरोप है कि प्रमाण पत्रों को लेने के लिये फॉर्म जमा करते समय इनसे 50 रुपये प्रति फॉर्म जमा करने के लिये कहा गया । जब इन्होने कहा कि क्या इसकी रसीद मिलेगी,तो जबाब मिला, जब सर्टिफिकेट लेने आइयेगा तब मिलेगी । दो माह बाद जब सर्टिफिकेट लेने आया तो चारो सर्टिफिकेट में कुछ न कुछ गलतियां कर दी गयी थी । पुरुष को महिला , माता के नाम की जगह पिता का नाम आदि ।