Breaking News

महिला अपराध रोकने के लिये लखनऊ पुलिस ने खिंचा खाका, डीसीपी (उत्तरी )ने किया मेल आईडी जारी



ए कुमार
लखनऊ।।

महिला अपराध को लेकर खिंचा जा रहा खाका।

ऑन लाइन शिकायत से महिला अपराध पर रोक लगाने का प्रयास।

डीसीपी उत्तरी शालनी ने जारी किया मेल आईडी ।

Crimeagainstwomen07h@gmail.com

अपराध के प्रति शिकायत करने की ये सुविधा जल्द ही फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर मिलेगी।

तकनीकी प्रकिया पूरी होते ही राजधानी की नारी होगी सुरक्षित।

लखनऊ कमिश्नरेट की डीसीपी क्राइम अगेंस्ट वीमेन ने शुरू की साइट।

सोसल मीडया साईट व्हाट्सएप मैसेंजर पर कर सकती है महिलाएं शिकायत।


10 दिनों में एक बार डीसीपी क्राइम क्राइम अगेंस्ट वीमेन सोसल मीडिया पर करेगी सुनवाई।

डीसीपी उत्तरी व क्राइम अगेंस्ट वीमेन शालनी के मुताबिक राजधानी की महिलाओं की मिलेगी सुरक्षा।

शिकायत करने वाली महिलाओं की पहचान नही बताई जाएगी।

निर्भया फण्ड से राजधानी में बन रहे है पिंक बूथ।

25 पिंक बूथ हो चुके है बनकर तैयार अभी 75 बनने बाकी।

100 पिंक स्कूटी पर महिला कांस्टेबल और 10 चार पहिया वाहन पर महिला पुलिसकर्मी 24 घंटे सुरक्षा में तैनात।