Breaking News

गड़वार एसओ के खिलाफ व्यापारियों का बड़ा प्रदर्शन,दुकाने बन्द कर हटाने के लिये कर रहे है मांग






विवेक जायसवाल
गड़वार बलिया ।। मंगलवार को थानाध्यक्ष गड़वार अनिल चंद तिवारी द्वारा एक व्यापारी की पिटाई का प्रकरण रात से ही तूल पकड़े हुए है । बुधवार को भी थानाध्यक्ष के स्थानांतरण को लेकर गड़वार के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है । बता दे कि मंगलवार की देर शाम व्यापारियों द्वारा पिटाई प्रकरण को लेकर लगभग 11 बजे रात तक सड़क जाम किया गया था । इसकी सूचना पर आंदोलनकारियों से अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार गड़वार बात किये और वस्तुस्थिति से पुलिस अधीक्षक बलिया को अवगत कराएं । जिस पर इस प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी को सौंपते हुए दोष सिद्ध होने पर कठोर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया । रात में जाम खोलते समय ही प्रदर्शनकारियों ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर सुबह तक एसओ गड़वार का तबादला नही होता है और वो सुबह दिखते है तो पूरा बाजार बंद कर दिया जाएगा, जो अब हो चुका है ।बाजार की सभी दुकाने बन्द कराकर व्यापारी सड़कों पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घूम रहे है ।

  वही आरोपी एसओ अनिल चंद तिवारी का कहना है कि मेरे द्वारा मास्क न पहनने पर डांटा गया था, मारने पीटने की बात निराधार व गलत है । माननीय उच्च न्यायालय का साफ आदेश है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर बिना मास्क का न दिखे । मेरे द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में ही लोगो को जागरूक व लापरवाह दिखने वालों को डांट पिलायी जा रही थी ।

वही पीड़ित व्यापारी ने एसओ गड़वार पर लात घूसों से पिटाई का आरोप लगाया है और यह भी कहा है कि एसओ मेरे घर आकर भी भद्दी भद्दी गाली देते हुए धमकी दिए ।



बाइट - विजय वर्मा [पीड़ित दुकानदार ]

बाइट - मनु सिंह [ समाजिक नेता ]