Breaking News

वाराणसी स्नातक निर्वाचन खण्ड के सपा प्रत्याशी ने कार्यकर्त्ताओं संग की बैठक,बनी चुनावी रणनीति





विवेक जायसवाल
बलिया ।। फेफना विधानसभा में वाराणसी स्नातक निर्वाचन खण्ड के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा चुनाव प्रचार के लिए सोहांव और गड़वार ब्लाक के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के संग एक बैठक की । इस बैठक में  कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श कर पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा को जिताने की रणनीति बनाई गई । बैठक में सपा प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा ने कार्यकर्ताओं व स्थानीय नेताओं को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्त्ताओं के मान सम्मान को बढ़ाने का काम करूंगा । बैठक को वरिष्ठ नेता  बंशीधर यादव ,कुबेर तिवारी ,जनार्दन यादव, ओमप्रकाश यादव ,ज्ञानेश्वर कश्यप ,कृष्णा प्रधान, वीरलाल कृपा शंकर रामभरोसे राजनरायन मनु सिंह राज साहनी वीरेंद्र पासवान ने संबोधित किया अध्यक्षता प्रभुनाम यादव एवं संचालन जयपाल यादव ने किया ।