Breaking News

1 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य :रिकवरी दर 85.80 प्रतिशत :अपर मुख्य सचिव गृह



ए कुमार
लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में 1 करोड़ टेस्टिंग के बाद अब इसे और आगे बढ़ाने, डोर-टू-डोर सर्वे, सर्विलांस और मेडिकल टेस्टिंग में तेजी लाने के लिए कहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से चलाने का निर्देश दिया है  ।


अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में 5434 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अब प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,42,415 है। कुल रिकवरी प्रतिशत 85.80 है। प्रदेश में सक्रिय मामले 50,883 है ।

कहा कि उत्तर प्रदेश ने आज 1 करोड़ टेस्ट की संख्या को पार कर लिया है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,61,058 टेस्ट किए गए। अब तक कुल 1,00,98,896 सैंपल्स की जांच की गई है। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने 1 करोड़ टेस्ट की संख्या को पार किया है ।

बताया कि 1,00,98,896 टेस्ट में से 56,18,118 एंटीजन टेस्ट हुए। 42,18,033 RT-PCR टेस्ट हुए और 2,62,745 ट्रू-नेट टेस्ट हुए ।