प्राथमिक शिक्षक संघ पंजीकृत ने ऑडिट संबन्धी आदेश बहिष्कार करने का लिया निर्णय ,आज से होनी है ऑडिट
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया ने दिनांक 27 जुलाई से विभागीय ऑडिट संबन्धी आदेश जारी किया हैै। चूँकि जनपद बलिया कंटेन्मेंट जोन में होने व सामुदायिक संक्रमण की परिधि में आने तथा भीड़भाड़/सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से शिक्षकों में संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए संगठन ने शिक्षक साथियों से इस प्रकरण पर अपना सुझाव माँगा था। जनपद में शिक्षकों ने भारी तादाद में ऑडिट रोकने /टालने संबन्धी अपना सुझाव शिक्षकों के वाट्सऐप ग्रुपों पर तथा संगठन के जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह के निजी वाट्सऐप नंबर पर तथा दूरभाष के माध्यम से साझा किया है । जनपद में शिक्षकों के अन्य संगठनों ने भी इस प्रकरण में खुलकर अपना समर्थन दिया है तथा उनके द्वारा भी इसे तत्काल रोकने की बात कही गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया महोदय को भी इस प्रकरण की समस्त जानकारी प्रेषित की जा चुकी है कि जनपद में शिक्षक व शिक्षक संगठनों के माँगों को देखते हुए व सामान्य परिस्थिति होने तक ऑडिट को टाल दिया जाये। कल इस संदर्भ में जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को संगठन का ज्ञापन सौंपा जाना है। परन्तु इससे पहले जनपद के शिक्षकों के भारी दबाव के कारण संगठन ने दिनांक 27 जुलाई से होने वाली ऑडिट का पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय लिया है तथा जनपद के समस्त शिक्षक साथियों व संगठन के क्षेत्रीय इकाईयों से आग्रह किया है कि संक्रमण के भावी खतरे को देखते हुए कल से होने वाली ऑडिट का हिस्सेदार नहीं बने और संगठन के वार्ता होने तथा किसी निर्णय तक पहुँचने तक ब्लॉकों में होने वाले ऑडिट का पूर्णतः बहिष्कार करें।