Breaking News

श्री नरहेजी महाविद्यालय में NSS के स्वयंसेवको व सेविकाओं ने आयोजित किया योगाभ्यास






संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ केएम सिंह एवं डॉ श्वेता सिंह के निर्देशन मे योगाभ्यास का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुशीला सिंह ने योग का महत्त्व बताते हुए कहा कि योग ध्यान केंद्रित करने की एक प्रक्रिया है। जिसका अभ्यास सभी के लिए आवश्यक है। कही कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु योग बहुत लाभदायक है। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि योग एक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है। जो लोगों को शान्ति, आत्मविश्वास और साहस देता है। कार्यक्रम में विशेष रूप से एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्वेता सिंह, जय प्रकाश सिंह, अखिलेश कुमार वर्मा, कंचन रावत, पूजा तिवारी, एकता सिंह, अंकिता सिंह, श्रेया सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित रहे।