भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को आगे बढ़ाने में प्रत्येक सदस्य का योगदान महत्वपूर्ण ----अखिलेश मिश्रा
नैनी (प्रयागराज ) ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ जिला इकाई प्रयागराज के सक्रिय पदाधिकारियों की एक आपात बैठक सामाजिक दूरी बनाकर संस्कार सदन डेयरी में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता प्रयागराज जिला इकाई के अध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने किया । श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को आगे बढ़ाने में प्रत्येक सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान है । महासंघ में पद कोई विरासत नहीं, एक व्यवस्था है और सक्रियता तथा योगदान के आधार पर इसमें परिवर्तन होता रहता है । सभी सदस्यों से उन्होंने आग्रह किया कि वे अपने दायित्व को स्वयं समझें और उसका निर्वाह करें । श्री मिश्र ने प्रयागराज की सभी तहसीलों करछना मेजा बारा कोरांव हंडिया फुलपुर सोरांव सदर के अध्यक्षों से आग्रह किया कि वे अपने अपने तहसील के सभी सदस्यों को समय-समय पर जागरूक करते रहें और संगठन के कर्तव्यों के प्रति उन्हें सचेत भी करते रहें ।श्री मिश्र ने कहा कि पत्रकार महासंघ की संवाददाता डायरी जो होली के बाद लोकर्पित होनी थी लॉकडाउन के चलते वह आयोजन नहीं हो सका और डायरी पर इस समय काम अंतिम चरण में है जिसका लोकार्पण अति शीघ्र किया जाएगा । श्री मिश्र ने यह भी अपील किया कि आगामी 15 जुलाई को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 21 वां स्थापना दिवस समारोह पूरे देश में सभी इकाइयों द्वारा निष्ठा और धूमधाम से मनाया जाएगा । जिसमें प्रयागराज जनपद किसी से पीछे नहीं रहेगा । महासंघ की जन्मभूमि होने के नाते प्रयागराज का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है । इस आपात बैठक का संचालन करछना तहसील इकाई के अध्यक्ष हरि कृष्ण तिवारी ने किया जिसमें अनेक पदाधिकारी शामिल रहे ।