अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर "योग भगाये रोग ", कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सेमरी बलिया ।। आज दिनांक 21 जून 2020 दिन रविवार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विवेकानन्द पीजी कॉलेज सेमरी बलिया के प्रांगण में टी एन मिश्रा द्वारा "योग भगाये रोग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य,प्रवक्ता,कर्मचारी एवं क्षेत्र के अत्यधिक लोग सम्मिलित हुए । टी एन मिश्रा के साथ पंकज कुमार मिश्रा,नवनीत मिश्रा,प्रेम मिश्रा,उमेश प्रसाद,शिवानंद,ऋषि राजभर,प्रेमचंद मौर्या,हेमंत कुमार मिश्रा,राकेश कुमार यादव,सुनील सिंह,आनंद कुमार मिश्रा,मनोज कुमार,दिलीप कुमार,अभिलाष उर्फ सन्नी श्रीवास्तव,सचिन मिश्रा,राज आदि लोग उपस्थित हुए । कार्यक्रम में टी एन मिश्रा ने योग की अनिवार्यता को जरुरी बताया और कहा कि योग भारतीय सनातन संस्कृति की धरोहर है जो समुचे विश्व के लिए कल्याणकारी है । योग से सारे रोग का निदान संभव है योग ही वह माध्यम है जो शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को बढ़ाकर कोरोनावायरस महामारी से बचा जा सकता है। इसलिए प्रत्येक भारतवासी के लिए योग अनिवार्य है । उक्त कार्यक्रम में नवनीत मिश्रा एवं प्रेम मिश्रा योगाचार्य द्वाराप्राणायाम,अनुलोम प्रतिलोम,कपालभांति,बज्रासन, भुजंगासन,आदि योगाभ्यास के सारे आयाम कराए गए और उपस्थित सभी लोगों ने योगाभ्यास किया। पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि योगाभ्यास करने से प्रत्येक दशा में शरीर को रोगों से मुक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रगान के साथ ही भारत माता की जय के नारे लगाए गए ।