Breaking News

NSS के स्वयंसेवक व सेविकाओं ने इनामी पुर में दलितों गरीबो में बांटे मास्क :NSS ने इस गांव को लिया है गोद




संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही की एनएसएस के स्वयंसेवक सेविकाओं ने गोद लिए गांव इनामीपुर में दलित एवं असहाय लोगो के बीच मंगलवार को पहुंचकर मास्क का वितरण किया।ग्रामीणों को जागरूक करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रीमती सुशीला सिंह ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखें। इससे कोरोना वायरस के प्रसार की संभावना कम रहेगी। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग से अन्य संक्रामक रोगों से भी बचाव होगा। अधिक से अधिक घरों में रहे। विशेष जरूरी हो तभी बाहर निकले। दिन भर में कम से कम तीन से चार बार साबुन पानी से विधिवत हाथ धोएं। इससे भी संक्रमण की संभावना नहीं रहेगी। बेवजह बाहर की चीजों को न छुएं।इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ कृष्ण मोहन सिंह, डॉ श्वेता सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, राजेश सिंह, अच्युतानंद चतुर्वेदी, बलिराम राय, दुर्गेश राय सहित स्वयंसेवी छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इसी क्रम में महाविद्यालय परिसर में पर्यावरण को संतुलित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा प्रदत्त अमरूद, सागौन आदि दो दर्जन से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे रोपे गए। पौधरोपण में भी प्राचार्या डॉ श्रीमती सिंह के अलावा डॉ कृष्ण मोहन सिंह, डॉ श्वेता सिंह, राजेश सिंह आदि ने सहभागिता की।