पुलिस से तेज निकले आयुष हत्याकांड के तीन आरोपी, बलिया कोर्ट मे कर दिया आत्मसमर्पण
हाफ इनकाउंटर मे चार को पैर मे गोली मारकर व एक महिला समेत सात को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही भेज चुकी जेल
एक आरोपी मऊ के कोतवाली में कर चुका है आत्म समर्पण
बलिया।। पुलिस की चाक चौबंद घेराबंदी को भेदते हुए आयुष हत्याकांड के तीन वांछित आरोपियों ने बलिया कोर्ट मे आत्मसमर्पण कर दिया। बलिया पुलिस इनको भी इनके चार साथियों की तरह ही हाफ इनकाउंटर मे गिरफ्तार करने के प्रयास मे लगी हुई थी लेकिन ये आरोपी पुलिस की सोच से भी तेज निकल कर कोर्ट तक पहुंच कर हाफ इनकाउंटर से बच गये। वैसे एक बात पूरे यूपी मे अपराधियों के दिलों मे डर पैदा कर रही है, वह है हाफ इनकाउंटर।
बता दे कि आयुष हत्याकांड मामले में वांछित तीन आरोपियों ने मंगलवार को बलिया सीजीएम कोर्ट में आत्म समर्पण किया। जिसमें पवन कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी मझवलिया थाना उभांव जिला बलिया, रोहित कुमार वर्मा पुत्र विंध्याचल प्रसाद वर्मा निवासी वार्ड नंबर पांच रामलीला मैदान कस्बा बेल्थरा थाना उभांव जनपद बलिया और शिवम उर्फ राजा उर्फ राज वर्मा पुत्र जितेंद्र वर्मा निवासी बाटा गली कस्बा बेल्थरा थाना उभांव जनपद बलिया शामिल है।
सूच्य हो कि पिछले रविवार की भोर में करीब 02.45 बजे उभाव पुलिस ने चैनपुर के पास बंधे पर हुए मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली मारकर नितिश यादव उर्फ अभयरंजन पुत्र राजमंगल यादव निवासी नवादा थाना भीमपुरा जनपद बलिया, आशीष यादव उर्फ सतीश यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी विसुनपुर बलेसर थाना भीमपुरा जनपद बलिया, दिलीप यादव उर्फ राका पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी कटया थाना भीमपुरा जनपद बलिया, राहुल वर्मा पुत्र विन्धयाचल प्रसाद निवासी वार्ड नंबर – 5 बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया और आनन्द कुमार वर्मा पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी डुमरी थाना रामपुर जनपद मऊ को गोली मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इसके अलावा हत्या के साजिश में शामिल सर्वजीत उर्फ गोलू सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी अतरौल चक मिलकान थाना उभांव जनपद बलिया, मु.फैज पुत्र मु.सफीर निवासी उमरगंज थाना उभांव जनपद बलिया, अयान पुत्र मु. तकबीम उर्फ सोनू निवासी फरसाटार थाना उभांव जनपद बलिया, अभिषेक यादव पुत्र हरिद्वार यादव निवासी भीटाभुवारी थाना उभांव जनपद बलिया, विनोद यादव उर्फ राका पुत्र विश्राम यादव निवासी बभनियाव थाना उभांव जनपद बलिया, प्रतिभा वर्मा पत्नी जितेन्द्र निवासी बाटा वाली गली कस्बा बेल्थरा रोड थाना उभांव जनपद बलिया को 18 दिसंबर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जबकि रॉबिन सिंह ने बहन के साथ शनिवार को मऊ जनपद के कोतवाली में आत्मसमर्पण किया था। उधर मऊ पुलिस ने मऊ कोर्ट में सरेंडर करने से पहले वांछित आरोपी अफीक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है। जबकि फरार चल रहे आरोपी गौरव को गिरफ्तार करने में लगी हुई है।।इन बदमाशों द्वारा 13 दिसंबर 2025 की शाम करीब 6:30 बजे घर के पास टहल रहे राहुल यादव पुत्र बच्चा यादव की गोली मारी थी। जिसकी इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी।


