Breaking News

पूरब टोले में कोरोना पेशेंट मिलने से हड़कम्प





संतोष द्विवेदी 
नगरा बलिया ।। नगर पंचायत नगरा भी आखिरकार कोरोना के चपेट मे आ ही गया। नगर पंचायत के नगरा कस्बे के पूरब मुहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक अपने पत्नी बच्चो के साथ दिल्ली में रहता था। कोरो ना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलते ही जिलाधिकारी ने हॉट स्पॉट घोषित कर दिया और निर्देश मिलते ही स्थानीय पुलिस पूरब मुहल्ले को मानक के अनुरूप सील कर दिया है।इससे पहले ब्लॉक के अकटही (कमरौली) गांव में सोमवार को एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। नगर क्षेत्र में कोरोना के दस्तक देने से व्यापारियों व ग्रामीणों ने दहशत है।
                नगर पंचायत नगरा के पूरब मूहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक अपने पत्नी के साथ दिल्ली रहता था।18 जून को युवक अपने पत्नी के साथ गांव आया।24 जून को युवक और उसकी पत्नी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था।30 जून को आए रिपोर्ट में युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही डीएम ने मुहल्ले को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया है। इस संदर्भ में ब्लॉक के नोडल अफसर डॉ अमित राय ने बताया कि युवक और उसकी पत्नी का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। पति का रिपोर्ट पॉजिटिव है, जबकि पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आया है। डॉ राय ने बताया कि युवक को होम कोरांटाइन किया गया था लेकिन अब उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगो का सेंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पांडेय ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही जिलाधिकारी बलिया के आदेश पर पूरब मुहल्ले को सील कर वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इससे पहले भी 29 जून को आई रिपोर्ट में क्षेत्र के अकटही में एक युवक  पॉजिटिव पाया गया है। मंगलवार को पॉजिटिव मिले युवक को बसंतपुर स्थित कोविड एल 1 अस्पताल में भर्ती किया गया है।