Breaking News

छेड़खानी,बलवा व हत्या का प्रयास में वांछित दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे,गये जेल



संतोष द्विवेदी
नगरा बलिया ।। नगरा पुलिस ने बुधवार को भीटकुना मोड़ से बलवा, छेड़छाड़ व हत्या के प्रयास की घटना में वांछित दो आरोपितों अजीत सिंह उर्फ दाऊ कुमार सिंह व विशाल सिंह उर्फ सुजीत सिंह निवासी जजला को गिरफ्तार कर लिया है। एसआई माया पति पांडेय मय हमराह उक्त मुकदमे में वांछितों की तलाश में लगे हुए थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जजला में हुए खूनी संघर्ष के मुकदमे में वांछित अजीत सिंह उर्फ दाऊ कुमार सिंह व विशाल सिंह उर्फ सुजीत सिंह भीटकुना मोड़ पर खडे़ हैं तथा कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जजला निवासी लाल बहादुर सिंह ने 24 मई को गांव के ही एक महिला समेत पांच के विरुद्ध बलवा, हत्या का प्रयास व पत्नी के साथ छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि घटना के पांच आरोपितों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपित फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।