पॉजिटिव युवती के संपर्क वाले 28 संदिग्धों का स्वास्थ्य विभाग की टीम कल लेगी सेम्पल
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। बेल्थरारोड तहसील के सरया डिहुभगत में मंगलवार को एक युवती के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सीयर की टीम ने बुधवार को पॉजिटिव मरीज के परिजनों, पड़ोसियों, दुकानदारों सहित 29 लोगों को चिन्हित किया है। जिसमे युवती को छोड़कर शेष 28 लोगों का सैम्पल गुरुवार को भेजा जाएगा। सलेक्ट लिस्ट में युवती के रिस्तेदार थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव के भी पांच लोग शामिल है। प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।
सीयर विकास खण्ड के सरया डिहुभगत गांव की सेजल गुप्ता कुछ दिन पूर्व बम्बई से आई थी। उसके पिता बम्बई में कोरोना पॉजिटिव थे। वहां उनकी मौत के बाद युवती अपने गांव आयी थी जिसके सैम्पल का रिपोर्ट मंगलवार को पॉज़िटिव आने के बाद चिकित्सकों का एक दल सीयर सीएचसी के चिकित्सक डॉ सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को सरया डिहुभगत गांव में पहुँचा। सेजल के परिजनों और उससे मिलने वालों की लिस्ट तैयार की। डॉ वर्मा ने बताया कि की कुल 29 लोगों को चिन्हित किया गया है जिनमे युवती सहित परिजन, दुकानदार व महिला के रिस्तेदार के 5 लोग शामिल है। जो इसी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के रहने वाले है। युवती को छोड़ शेष सभी का सैम्पल गुरुवार को भेज जाएगा। उनकी टीम में डॉ रणधीर सिंह, रेनु, प्रमोद कुमार, धर्मवीर प्रसाद, ज्योति कुमार शामिल थे।