आम तोड़ रहे युवकों को रोका तो कर दी पिटाई : बागीचे के मालिक व पुत्रो के साथ दूसरे समुदाय के लोगो ने की जमकर पिटाई
अभियेश मिश्र
बेल्थरारोड ( बलिया )।। उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा आवाया में शुक्रवार की शाम बगीचे से आम तोड़ने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई मारपीट में एक ही पक्ष के 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। ।परिजनों द्वारा सभी घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया। डॉक्टर ने दो की स्थिति नाजुक देख रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते सीयर पुलिस चौकी प्रभारी देवेन्द्रनाथ दुबे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुँच गये। इस सम्बंध में शिवकुमार मौर्य का कहना था कि हमारे आम के बागीचे से गांव के ही मुस्लिम समुदाय के कुछ लड़के आम तोड़ रहे थे। जिसको लेकर शिवकुमार मौर्य का लड़का अवनीश आम तोड़ने से मना किया तो आम तोड़ने वाले मुस्लिम लड़को ने अवनीश को मार पीट पीट दिया। इसके बाद अवनीश के पिता शिवकुमार और अन्य परिजन बागीचे में पहुँच गए और दोनो पक्षो में आपस मे गाली गलौज होने लगा। इसकी जानकारी होने पर मुस्लिम समुदाय के दर्जनों की संख्या में लोग आम के बागीचे में पहुँचकर लाठी डण्डे से शिवकुमार मौर्य और उनके परिजनो पर हमला कर दिए। जिसमे सन्तोष 27 वर्ष, अजय मौर्य 36 वर्ष, अजीत 27 वर्ष , गौतम 22 वर्ष, शिवकुमार 40 वर्ष , अवनीश 13 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए। परिजनों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीयर पहुंचाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उभांव योगेन्द्र बहादुर सिंह दलबल के मौके पर पहुंच गये। गांव में आपसी तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

