बस्ती में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव,3 दिन पहले हसनैन की हुई मौत
बस्ती में तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव,3 दिन पहले हसनैन की हुई मौत
ए कुमार
जिले में 3 की और आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
कुल 5 लोगों को अब तक कोरोना की हुई पुष्टि
3 दिन पहले कोरोना से हसनैन की हुई थी मौत
हसनैन की मा और भाई की रिपोर्ट आईं पॉजिटिव
कल हसनैन के दोस्त की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
हसनैन ने बीमारी छिपाकर कराया था अपना इलाज
हसनैन को छूने वाले अब कोरोना की चपेट में आ रहे
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098