भीमपुरा (बलिया) में रहते है तो अपने सामान की करे सुरक्षा स्वयं, सम्पत्ति आपकी तो सुरक्षा पुलिस करे क्यों ?
भीमपुरा (बलिया) में रहते है तो अपने सामान की करे सुरक्षा स्वयं, सम्पत्ति आपकी तो सुरक्षा पुलिस करे क्यों ?
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 3 जनवरी 2020 ।। आप भीमपुरा क्षेत्र में दुकानदार व व्यवसायी है तो सावधान हो जाइए ! बैंकों की तरह सुरक्षा गार्ड रखिये, नहीं तो खुद ही रहकर रखवाली करिए। संपत्ति आपकी है तो जिम्मेदारियां भी आपकी ही रहेगी। आखिर पुलिस किसकी किसकी सुरक्षा करेगी। यह कहना किसी और का नहीं बल्कि पब्लिक की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार भीमपुरा पुलिस की है जिसके द्वारा क्षेत्र में हो रही लूट व चोरी पर अंकुश लगाने की बजाय घटनाओं की सूचना देने पहुचे पीड़ितों से कही जा रही है। गुरुवार की रात लगभग तीन लाख के टॉवर की बैटरी की चोरी के बाबत पत्रकारों के पूछने पर भी थाना प्रभारी द्वारा यही जबाब मिला।
थाना क्षेत्र के अवराईकला गांव के नहर कैनाल के समीप बोडाफोन के टॉवर से गुरुवार की रात चोरों ने केबिन का ताला तोड़कर उसमे लगी चौबीसों बैटरी खोल दिए। जिसमे से चौदह बैटरी चोर लेकर चले गए है। बाकी दस बैटरी टॉवर को घेरे हुए कटीले तार से बाहर फेकी हुई थी। टॉवर की केबिन के पास एक रॉड और बैटरी के पास भिसिल मिला है। टॉवर के टेक्नीशियन ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास लाइट के कटने के बाद जब टॉवर बैठ गया है तो मैसेज मिला। जब गार्ड को भेजा तो केबिन का ताला टूटा पड़ा था और केबिन में लगाई गई बैटरी पैनल से गायब थी। इधर उधर देखने पर कटीले तार के बाहर नौ बैटरी और कैम्पस के अंदर एक बैटरी फेकी हुई थी। इसके बाद अपने सिक्योरिटी से जुड़े उच्चाधिकारियों और डायल 112 को सूचना दी गयी। मौके पर डायल 112 पहुचकर छानबीन की। लेकिन भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुँचने की जहमत नहीं उठाई। टॉवर के अधिकारियों ने चोरी की लिखित सूचना भीमपुरा पुलिस को दे दी है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा किस किस की रखवाली पुलिस करेगी। इन लोगों को रखवाली के लिए बैंकों की तरह गार्ड की व्यवस्था करके रखनी चाहिए।
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 3 जनवरी 2020 ।। आप भीमपुरा क्षेत्र में दुकानदार व व्यवसायी है तो सावधान हो जाइए ! बैंकों की तरह सुरक्षा गार्ड रखिये, नहीं तो खुद ही रहकर रखवाली करिए। संपत्ति आपकी है तो जिम्मेदारियां भी आपकी ही रहेगी। आखिर पुलिस किसकी किसकी सुरक्षा करेगी। यह कहना किसी और का नहीं बल्कि पब्लिक की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार भीमपुरा पुलिस की है जिसके द्वारा क्षेत्र में हो रही लूट व चोरी पर अंकुश लगाने की बजाय घटनाओं की सूचना देने पहुचे पीड़ितों से कही जा रही है। गुरुवार की रात लगभग तीन लाख के टॉवर की बैटरी की चोरी के बाबत पत्रकारों के पूछने पर भी थाना प्रभारी द्वारा यही जबाब मिला।
थाना क्षेत्र के अवराईकला गांव के नहर कैनाल के समीप बोडाफोन के टॉवर से गुरुवार की रात चोरों ने केबिन का ताला तोड़कर उसमे लगी चौबीसों बैटरी खोल दिए। जिसमे से चौदह बैटरी चोर लेकर चले गए है। बाकी दस बैटरी टॉवर को घेरे हुए कटीले तार से बाहर फेकी हुई थी। टॉवर की केबिन के पास एक रॉड और बैटरी के पास भिसिल मिला है। टॉवर के टेक्नीशियन ने बताया कि सुबह 6 बजे के आसपास लाइट के कटने के बाद जब टॉवर बैठ गया है तो मैसेज मिला। जब गार्ड को भेजा तो केबिन का ताला टूटा पड़ा था और केबिन में लगाई गई बैटरी पैनल से गायब थी। इधर उधर देखने पर कटीले तार के बाहर नौ बैटरी और कैम्पस के अंदर एक बैटरी फेकी हुई थी। इसके बाद अपने सिक्योरिटी से जुड़े उच्चाधिकारियों और डायल 112 को सूचना दी गयी। मौके पर डायल 112 पहुचकर छानबीन की। लेकिन भीमपुरा पुलिस मौके पर पहुँचने की जहमत नहीं उठाई। टॉवर के अधिकारियों ने चोरी की लिखित सूचना भीमपुरा पुलिस को दे दी है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन से पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा किस किस की रखवाली पुलिस करेगी। इन लोगों को रखवाली के लिए बैंकों की तरह गार्ड की व्यवस्था करके रखनी चाहिए।