Breaking News

बलिया : भरखरा निवासी संजीव मिश्र के हिन्दी विषय से जे0आर0एफ0 पास होने पर खुशी की लहर

बलिया : भरखरा निवासी संजीव मिश्र के  हिन्दी विषय से जे0आर0एफ0 पास होने पर खुशी की लहर
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट

 बलिया 3 जनवरी 2020 ।। भरखरा गांव निवासी गजाधर मिश्र के छोटे पुत्र संजीव कुमार मिश्र ने एम0 ए0 तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी होते हुए जे0 आर0 एफ0 पास कर यह साबित कर दिया है कि अगर मेहनत और लगन से कोई भी काम किया जाय तो सफलता  जरूर मिलता है।बताते चले कि संजीव ने हाई स्कूल की परीक्षा 2013 ,इंटर मीडिएट 2015 संत यतिनाथ विद्यापीठ सुखपुरा एवं स्नातक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणशी 2018 में प्रथम श्रेणी में पास कर ,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में ही परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के छात्र है।संजीव अपने इस उपलब्धि का सारा श्रेय अपने माता श्रीमती सुमन मिश्र एवं पिता जो जौनपुर कोतवाली में एस0 आई0 के पद पर कार्यरत है उनको देते है।और अपना पथ प्रदर्शक तथा प्रेरणा स्रोत अपने बड़े भाई अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया में कार्यरत हिन्दी के अस्सिस्टेंट प्रोफेसर विवेक कुमार मिश्र को मानते है।संजीव का कहना है कि हमारे ममी पापा का सपना था कि हम दोनों भाई शिक्षा विभाग में ही रहे।तो हर सम्भव प्रयास कर हम अपने ममी पापा का सपना पूरा करना है।