Breaking News

भीमपुरा बलिया : करौंदी में चोर व महिला के बीच हुई हाथापाई, चाकू मारकर हुआ फरार,आरोपी गांव का ही युवक

भीमपुरा बलिया : करौंदी में चोर व महिला के बीच हुई हाथापाई, चाकू मारकर हुआ फरार,आरोपी गांव का ही युवक
 बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 3 जनवरी 2020 ।। थाना क्षेत्र के करौंदी गांव में गुरुवार की रात पड़ोस के घर मे चोरी की नीयत से घुसे युवक से परिजनों की हाथपाई हो गयी। जिसमें एक महिला के हाथ मे चाकू से चोट भी लग गयी। युवक परिजनों के चंगुल से बचकर वहां से भागने में सफल रहा। लेकिन युवक का कपड़ा परिजनों के हाथ लग गया। पुलिस इस मामले में दो लोगों को बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
    भीमपुरा थाना क्षेत्र के करौंदी गांव के मुनीब चौहान ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के ही एक सत्यम चौहान नाम का युवक मेरे घर मे रात को चोरी की नीयत से घुस गया। घर मे आवाज आने पर घर वाले उसे पकड़ने के लिये दौड़ाया तो वह किचन में घुस गया और सब्जी काटने वाले चाकू को मेरी पत्नी की गर्दन पर रख दिया। बचाव करने के बाद भी महिला के हाथ मे चाकू का खरोंच लग गया। वह धक्का मुक्की करते हुए भागने का प्रयास करने लगा इस दौरान उसके कपड़े महिला के हाथ लग गए। इसकी सूचना परिजनों ने उसी समय डायल 112 को सूचित कर दिया। सुबह गांव के लोगों ने इसकी पंचायत भी बुलवाई लेकिन मारपीट होने के बाद मामला थाने पर पहुँच गया। थाना प्रभारी शिवमिलन ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ जारी है। जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।