लखनऊ : एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने की वैभव कृष्ण प्रकरण में मुख्यमंत्री से सीबीआई जाँच की मांग, डीजीपी ओपी सिंह पर भी उठायी उंगली
एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने की वैभव कृष्ण प्रकरण में मुख्यमंत्री से सीबीआई जाँच की मांग, डीजीपी ओपी सिंह पर भी उठायी उंगली
ए कुमार
लखनऊ 2 जनवरी 2019: एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने एसएसपी नोएडा वैभव कृष्ण के कथित अश्लील विडियो प्रकरण के सामने आने के बाद उनके द्वारा 5 आईपीएस अफसर अजयपाल शर्मा, सुधीर सिंह, हिमांशु कुमार, राजीव नारायण मिश्रा तथा गणेश साहा द्वारा ट्रान्सफर-पोस्टिंग का धंधा चलाये जाने तथा षडयंत्र के तहत यह मॉर्फ़ विडियो बनाने के आरोपों के संबंध में उच्चस्तरीय जाँच की मांग की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे अपने पत्र में नूतन ने कहा कि वैभव कृष्ण ने पूर्व में इन अफसरों द्वारा थानाध्यक्षों की ट्रान्सफर पोस्टिंग में 30-80 लाख लेने की शिकायत अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी तथा डीजीपी ओ पी सिंह को की किन्तु इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, जो अत्यंत आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कि ये सभी अफसर ओ पी सिंह के ख़ास माने जाते हैं.
श्रीमती ठाकुर ने इस कारण से वैभव कृष्ण की रिपोर्ट की सीबीआई जाँच की मांग की है. साथ ही उन्होंने उनसे संबंधित विडियो की जांच का जिम्मा जिस अधिकारी को दिया गया है वह श्री वैभव कृष्ण से जूनियर अफसर है ,इस कारण से यह जांच सुमन सौरभ की जगह प्रदेश के बाहर के साइबर सेल से करायी जाए ।श्रीमती नूतन ने कहा है कि ये कार्यवाही मुख्यमंत्री के भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के दावे को सही ठहराने के लिए जरुरी हैं.