Breaking News

लखनऊ : उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (02 से 08 जनवरी, 2020) : इस सप्ताह रुक रुक कर होगी बारिश, ठंड में होगा इजाफा,किसानों के लिए यह है फसल सलाह

उत्तर प्रदेश का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (02 से 08 जनवरी, 2020) : इस सप्ताह रुक रुक कर होगी बारिश, ठंड में होगा इजाफा,किसानों के लिए यह है फसल सलाह
ए कुमार

लखनऊ 2, जनवरी 2020 ।। उत्तर में पिछले सप्ताह शीतलहर की मार पड़ी और अब इस सप्ताह रुक-रुक कर बारिश राज्य के लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में 2 और 3 जनवरी को अधिकांश शहरों में बारिश होगी। बारिश के साथ लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी सही कई शहरों में ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं। 4 जनवरी से मौसमी सिस्टम कमजोर हो जाएंगे और बारिश एक-दो स्थानों पर ही सीमित रह जाएगी।

5 और 6 जनवरी को सभी भागों में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में फिर से कुछ कमी आएगी। लेकिन बारिश का नया दौर 7 जनवरी से उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों में फिर शुरू होगा। और 8 तथा 9 जनवरी को राज्य के लगभग सभी शहरों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

किसानों के लिए सलाह  
सप्ताह बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किसानों को सुझाव है कि इस सप्ताह सिंचाई और छिड़काव न करें। वर्षा के कारण खेतों में अधिक पानी ना लगने पाये इसका उपाय। यानि जल निकासी का उचित प्रबंधन करें। 05 जनवरी के बाद से मौसम साफ होने के आसार हैं। मौसम साफ होने पर फसलों की निगरानी करें और क्षतिग्रस्त या रोग से प्रभावित रोगी पौधों को निकाल कर अलग करें।

फसलों में कीटों या रोगों के संक्रमण से फसल को बचाने के लिए दवाओं का छिड़काव करें। गेहूँ की फसल में अगर दीमक का प्रकोप दिखे तो क्लोरपायरीफॉस 20 ई.सी की 2 लीटर मात्रा 20 कि.ग्रा. बालू में मिलाकर खेत में प्रति एकड़ की दर से शाम को छिड़कें।
आलू व टमाटर में झुलसा रोग की रोकथाम के लिए कार्बेण्डाजिम 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडकाव करें। प्याज की समय से बोयी गई फसल में थ्रिप्स व परपल ब्लोस रोग की रोकथाम हेतु डाएथेन-एम-45 को 3 ग्रा. प्रति लीटर पानी की दर से मिलाएँ व टीपोल मिलाकर छिड़काव करें।