Breaking News

देवरिया : 65 वी राष्ट्रीय विद्यालयी (17वर्षीय) बालक/बालिका खो कहि चैंपियनशिप के लिये तैयारियां हुई पूर्ण, शुक्रवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रमो के साथ होगी शुरुआत


 65 वी राष्ट्रीय विद्यालयी (17वर्षीय) बालक/बालिका खो कहि चैंपियनशिप के लिये तैयारियां हुई पूर्ण, शुक्रवार को भव्य रंगारंग कार्यक्रमो के साथ होगी शुरुआत
कुलदीपक पाठक



देवरिया 2 जनवरी 2020 ।। 65 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी 17 वर्षीय बालक/बालिका खो-खो चैम्पियनशिप की तैयारी पूरी कर ली गई है।भव्य शुभारंभ शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज देवरिया के प्रांगण से सभी प्रदेशों की टीमें सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुए मार्च करते हुए सिविल लाइन रोड होते हुए महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज के प्रांगण में पहुचेंगी। जहां प्रतियोगिता की औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद द्वारा किया जाएगा।
प्रतियोगिता संबंधी सभी तैयारियों का जायजा लेने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन संरक्षक/ संयुक्त शिक्षा निदेशक सप्तम मंडल गोरखपुर योगेंद्र नाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी टीम मैनेजर एवं प्रधानाचार्य हिस्सा लिया। बैठक में प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर सत्यनारायण चौधरी एवं खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया से टेक्निकल सपोर्ट हेतु भाटिया भी उपस्थित रहे। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रतियोगिता संबंधित सभी बिंदुओं पर सिलसिले वार चर्चा की और संबंधित को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। टेक्निकल एडवाइजर ने टीम मैनजरों को टेक्निकल बिंदुओं को स्पष्ट किया। ऑब्ज़र्वर ने कहा कि एसजीएफआई एक परिवार है और इस प्रतियोगिता के सफल संपादन की जिम्मेदारी हम सब की है। आप सब छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखे। देवरिया जनपद में इस प्रतियोगिता का आयोजन ऐतिहासिक है हम मिलकर इसे साकार करें।इसके पश्चात सभी अधिकारी फील्ड निर्माण का जायजा लेने मौके पर पहुँचे। जहाँ वो फील्ड निर्माण के कार्य से संतुष्ट दिखे और जो कार्य बाकी है उन्हे शाम तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु कुल 60 टीमों में से समाचार लिखे जाने तक 52 टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पंजीयन, पात्रता, एवं जांच संबंधी सभी औपचारिकताएं पूर्ण की। इसके लिए कुल 9 काउंटर 4 बालकों एवं 5 बालिकाओं हेतु लगाई गई थी। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन अध्यक्ष/ डीआईओएस शिव चन्द राम, नोडल/एडीआईओएस रामहजूर, सह आजोजक गोपाल दत्त शुक्ला, सचिव शिवानन्द नायक, कै0 जितेंद्र सिंह, वंशराज पांडेय, पी0के0 शर्मा, डा अजय मणि त्रिपाठी, डा मिथिलेश सिंह, राघवेंद्र वीर शाही, कंट्रोल रूम प्रभारी विपिन बिहारी चंद्र यादव, विवेकानन्द शर्मा, नीरज शर्मा, संजीव दुबे, गणेश यादव, संजय सिंह, आदि मौजूद रहे।