Breaking News

बलिया : भीमपुरा ,बरवां पट्टी की ड्रेन किसकी ? उठा विवाद , कौन है मालिक ग्राम पंचायत या सिंचाई विभाग ?

भीमपुरा ,बरवां पट्टी की ड्रेन किसकी ? उठा विवाद , कौन है मालिक ग्राम पंचायत या सिंचाई विभाग ?

ड्रेन के दूसरे दावेदारों ने किया स्थलीय निरीक्षण,कहा -ड्रेन ड्रेनेज विभाग की, कितनी चौड़ी है कागजात देखने के बाद कहेंगे 
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 23 दिसम्बर 2019 ।। बेल्थरारोड तहसील के बरवां रत्ती पट्टी गांव में बनी ड्रेन किसकी है यह मामला उलझता जा रहा है । एक तरफ राजस्व के रिकार्ड के आधार पर चकरोड दर्ज होने के कारण ग्राम प्रधान इसपर ग्राम सभा का हक जताते हुए ड्रेन को पाटकर सड़क बनवा रहे है । तो दूसरी तरफ सिंचाई विभाग के अधिकारियों की एक टीम रविवार को स्थलीय निरीक्षण करके इसे अपना बता कर यह जांच करने की बात कह रही है कि कैसे उसकी ड्रेन पर ग्राम सभा के चकरोड सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हो गया ? एक ड्रेन और मालिक दो सामने आने से यह प्रकरण काफी रोचक होता जा रहा है । बता दे कि इस ड्रेन को ग्राम सभा का चकरोड बताते हुए ग्राम प्रधान द्वारा ड्रेन को पाटकर मार्ग बनाये जाने की शिकायत पर रविवार को सिचाई विभाग की टीम भी मौके का निरीक्षण करने पहुंच गयी। टीम ने कहा कि यहां पर अरसे से ड्रेन है जो विभाग के रिकार्ड में मौजूद है। चकबंदी के पहले के रिकार्ड में खंगाला जाएगा कि ड्रेन की जगह राजस्व में मुख्य मार्ग कैसे दर्ज हो गया है। ड्रेन पर मार्ग के निर्माण कराने के सवाल पर विभागीय अधिकारी कागज के अपूर्ण होने का हवाला देते हुए कन्नी काट गए।
    भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरवां रत्ती पट्टी गांव में सात दशक पूर्व बेलवटिया ड्रेन बनाया गया था। इस ड्रेन से क्षेत्र के सात अन्य ड्रेन भी जुड़े है। ग्राम पंचायत बरवां द्वारा ड्रेन के कुछ हिस्से को अबैध रुप से जेसीबी से पाटकर मार्ग बनाये जाने की शिकायत गांव के ढ़ाई दर्जन ग्रामीणों ने अधिकारियों सहित मंत्रियों तक की थी। शुक्रवार को एसडीएम व तहसीलदार ने मौके पर पहुँचकर जांच की जिसमे तहसीलदार ने बताया कि यहां पर ड्रेन नहीं है। 40 कड़ी का मुख्य मार्ग है। जबकि  रविवार को सिंचाई विभाग के जेई रामचंद्र जिलेदार सहित मौके पर जांच के लिए पहुचे। उन्होंने बताया कि यहां पर ड्रेन बहुत पहले से है। ड्रेन की जगह पर मार्ग कैसे हो गया इसकी जांच की जाएगी। ड्रेन की जांच भी की गई। लेकिन जांचोपरांत जब जेई से पूछा गया कि ड्रेन को पाटकर ही रोड बनाई जा रही है या आपकी ड्रेन सुरक्षित है। तो स्पष्ट जबाब न दे सके। कहा कि बिना कागज के मैं यह भी नहीं बता पाऊंगा की ड्रेन की चौड़ाई कितनी है। कागजात न होने के बाबत जब पूछा गया तो बताया कि जल्दबाजी में नहीं ला सके।