खुशखबरी: पीपीसी बलिया पर शुरू हुई नसबंदी, प्रभारी डॉ सिद्धार्थमणि का प्रयास लाया रंग
खुशखबरी: पीपीसी बलिया पर शुरू हुई नसबंदी, प्रभारी डॉ सिद्धार्थमणि का प्रयास लाया रंग
बलिया 28 दिसबर 2019 ।। प्रसवोपरांत सेंटर बलिया पर प्रभारी डॉ सिद्धार्थमणि दुबे की सक्रियता से लगभग 10 माह के अंतराल के बाद नसबंदी का कार्य शुरू हो गया है । बता दे कि 1 जुलाई 2019 को पीपीसी प्रभारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डॉ सिद्धार्थमणि दुबे पहले दिन से ही इस केंद्र पर बन्द नसबंदी के कार्य को पुनः शुरू कराने के लिये प्रयासरत रहे । इन्होंने ने सबसे पहले सीएमओ बलिया डॉ पीके मिश्र से पहले इस केंद्र पर एक महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका राय की नियुक्ति करायी । उसके बाद अब नसबंदी का कार्य भी शुरू करा दिया है ।
नवम्बर , दिसम्बर 2019 में इस केंद्र पर कुल 53 महिलाओं का लैप्रोस्कोपिक विधि से बंध्याकरण किया गया ।
18 नवम्बर को डॉ विनोद कुमार द्वारा 16, 29 नवम्बर को डॉ वीके सिंह द्वारा 8, 1 दिसम्बर को डॉ आनंद कुमार द्वारा 12, 12 दिसम्बर को डॉ वीके सिंह द्वारा 4, 27 दिसम्बर को डॉ आनंद कुमार द्वारा 13 मरीजो की नसबंदी की गयी है ।