Breaking News

बांसडीह बलिया : एसडीएम व तहसीलदार द्वारा की गयी धान खरीद केन्द्रों पर व्यापक छापेमारी

 बांसडीह बलिया : एसडीएम व तहसीलदार द्वारा की गयी धान खरीद केन्द्रों पर व्यापक छापेमारी












बलिया 27 दिसंबर 2019 ।। जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही के निर्देश पर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बांसडीह  दुष्यन्त कुमार मौर्या और तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने  9 केन्द्रों पर छापेमारी की । साथ ही  एक राइस मिलर बड़ागांव थाना मनियर को तत्काल नाफेड केंद्र से क्रय धान को मिल में ले जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं अन्यथा की दशा में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। आज दोनो अधिकारियों ने करम्बर, राजेपुर, बेरूवारबारी, जिगनी, बड़ागांव, बांसडीह,शेरिया, छितौनी, रेवती स्थित क्रय केंद्रों की जांच की ।