Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : भविष्य में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में न घुसे पानी, इसकी कवायत हुई शुरू,वीसी प्रो योगेंद्र सिंह व जीएम अजय मिश्र के बीच हुआ विचार विमर्श

बलिया से बड़ी खबर : भविष्य में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में न घुसे पानी, इसकी कवायत हुई शुरू,वीसी प्रो योगेंद्र सिंह व जीएम अजय मिश्र के बीच हुआ विचार विमर्श




बलिया 19 दिसम्बर 2019 ।। इस साल अतिवृष्टि व बाढ़ के चलते तालाब बन चुके जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में पानी भविष्य में जमा न हो इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति योगेंद्र सिंह के बुलावे पर निर्माण निगम के जीएम  इंजीनियर अजय कुमार मिश्र विश्वविद्यालय परिसर पहुंचकर आपस में विचार विमर्श किए । दोनों अधिकारियों ने यह तय किया कि भविष्य में परिसर में पानी का भराव ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय परिसर में आने वाली सड़कें एवं विश्वविद्यालय के सराउंडिंग सड़कें वर्तमान ऊंचाई से लगभग 4 फीट और ऊंची बनाई जाए ।साथ ही पहले से निर्मित विश्वविद्यालय के  भवनों के फर्श को भी भविष्य के मद्देनजर तदनुसार ऊंचा उठाया जाए । बता दे कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में नये भवनों के निर्माण हेतु शासन से लगभग 250 करोड़ की धनराशि की
मांग जो पहले की गई थी , उसके सापेक्ष  प्रथम चरण के लिए शासकीय निर्देशो के अनुरूप लगभग 125 करोड़ के कार्य का  इस्टीमेट तैयार करके शासन को भेज कर स्वीकृति कराकर इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है की। बता दे कि बसंतपुर शहीद स्मारक स्थित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के परिसर में निर्माण निगम द्वारा चार ब्लाकों का निर्माण प्रस्तावित है और इस के प्रथम फेस का कार्य शुरू होने से पहले इस्टीमेट बनाने की प्रक्रिया प्रगति पर है । विश्वविद्यालय के परिसर में निर्माण होने वाले भवनों और सड़कों को इस साल आयी बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण परिसर में हुए अत्यधिक जलभराव की पुनरावृति भविष्य में ना हो इसके लिए निर्माण निगम उच्च तकनीकी का उपयोग करते हुए भवनों और सड़कों का निर्माण करने जा रहा है । निर्माण निगम के महाप्रबंधक इंजीनियर अजय कुमार मिश्र ने बताया है कि विश्वविद्यालय के परिसर के अंदर बनने वाली सड़कों और भवनों को इस प्रकार बनाया जाएगा कि आने वाले दिनों में ना तो विश्वविद्यालय में जलभराव होगा नहीं प्रशासनिक कार्य के लिए कार्यालय को अन्यत्र शिफ्ट करना पड़ेगा ,विश्वविद्यालय बाढ़ और अतिवृष्टि के समय भी सुचारू रूप से परिसर से ही संचालित होता रहेगा । विश्वविद्यालय के परिसर में निरीक्षण के समय वीसी प्रो योगेंद्र सिंह, महा प्रबंधक निर्माण निगम इंजी अजय कुमार मिश्र ,सहायक अभियंता इंजी आरएन यादव,सहायक अभियंता इंजी विनोद चंद यादव एवं अंचलीय कार्यालय वाराणसी में कार्यरत इंजी ललन यादव मौजूद रहे । जल निकासी को लेकर इंजी आरएन यादव विशेष रूप से सक्रियता के साथ निरीक्षण कर अपनी राय से अवगत कराएं ।



अभी भी है परिसर में जलभराव , वीडियो देखिये