Breaking News

सोनवानी बलिया : प्रभारी के सामने ही भीड़ गये फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स, पानी चढ़ाने इंजेक्शन लगाने की जिम्मेदारी का हो रहा था निर्धारण,सोनवानी सीएचसी का हाल बेहाल


सोनवानी बलिया : प्रभारी के सामने ही भीड़ गये फार्मासिस्ट व स्टाफ नर्स, पानी चढ़ाने इंजेक्शन लगाने की जिम्मेदारी का हो रहा था निर्धारण,सोनवानी सीएचसी का हाल बेहाल

हल्दी बलिया 21 दिसम्बर 2019 ।। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के स्टाफों की मनमानी के कारण मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  फिल्ड में एक शिकायतकर्ता कि शिकायत पर डाक्टर मुकर्रम अपने मातहतों के साथ बैठकर यह सुनिश्चित कर रहे थे की इंजेक्शन और डिस्ट्रोस कौन लगाएगा । इस पर फार्मासिस्ट , स्टाफ नर्स आपस में ही उलझ गए अपने अधिकारों को लेकर तू -  मै तक पहुंच गई ।
शुक्रवार को बहुआरा निवासी राजेंद्र तिवारी अपनी बीमार पत्नी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी पहुंचे।हास्पिटल में मौजूद डॉ. जगमोहन से दिखाया तो डाक्टर कुल डायरिया होने की बात बताया और दवा लिख दिया और उन्हेंनें डेक्सट्रोज  चढ़ाने की सलाह दी।आधे घंटे बाद उन्हें बॉटल और इंजेक्शन तो मिल गया लेकिन स्लाइन लगाने वाला ही नहीं मिल रहा था।करीब दो घंटे ऊपर-नीचे स्टाप नर्सों से रिक्वेस्ट करने के बाद भी कोई चढ़ाने को तैयार नहीं हुआ तो    आजिज आकर राजेंद्र तिवारी ने अधीक्षक डा.मुकर्रम से फोन पर शिकायत की।अधीक्षक ने फार्मासिस्ट से बात की और कहा कि मरीज का इलाज तुरंत किया जाय,वावजूद कोई तैयार नहीं हुआ। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य केंद्र पर तीन स्टाफ नर्स और चार फार्मासिस्टों की तैनाती है। बावजूद एक इंजेक्शन लगवाने के लिए ऊपर-नीचे घंटों भटकना पड़ता है।मरीजों को बाहरी लोगों को ₹10 देकर इंजेक्शन लगवाने को  मजबूर हैं। हॉस्पिटल की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि मरीज आना नहीं चाहते हैं,प्राईवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराने को बाध्य हैं।इस बावत पूछे जाने पर अधीक्षक डा. मुकर्रम ने बताया कि मरीज महिला थी इस लिए नर्स को इंजेक्शन लगाना था, थोड़ी व्यस्तता के कारण वे समय से नहीं लगाई।हांलाकि मेरे द्वारा सारी व्यवस्था ठीक कर दिया गया है, अब कोई दिक्कत नहीं है।