Breaking News

दुबहड़ बलिया : चुनावी पद्धति पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश, चुनाव चढ़ा हंगामे की भेंट, दुबहड़ मंडल भाजपा का होने वाला था संगठनात्मक चुनाव, पर्यवेक्षकों ने स्थगित किया चुनाव

चुनावी पद्धति पर भाजपा कार्यकर्ताओं का फूटा आक्रोश, चुनाव चढ़ा हंगामे की भेंट, दुबहड़ मंडल भाजपा का होने वाला था संगठनात्मक चुनाव, पर्यवेक्षकों ने स्थगित किया चुनाव

दुबहड़ (बलिया) । भारतीय जनता पार्टी बलिया के दुबहड़ मण्डल अध्यक्ष का चुनाव रविवार को हंगामे की भेंट चढ़ा । विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के बहुप्रतीक्षित संगठनात्मक चुनाव जिनमें दो प्रत्याशी अमित दुबे व रिन्कु दुबे अपने - अपने समर्थकों व ग्राम प्रधानों के साथ उपस्थित थे  जो कि सीताकुण्ड विद्यालय के प्रांगण में हो रहा था । तभी चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा चुनावी प्रक्रिया  के पद्धति पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोष प्रकट किया और हंगामा खड़ा कर दिया । चुनाव सम्पन्न कराने के लिए पर्यवेक्षक के तौर पर आजमगढ की मंजू सरोज व सिकन्दरपुर से राजनाथ पाण्डेय चेयरमैन सहकारिता प्रकोष्ठ उपस्थित थे । हंगामे की स्थिति देख पर्यवेक्षकों ने चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया । जिससे चुनाव स्थल पर तना-तनी का माहौल बन गया । मायूस होकर चुनाव में शामिल होने आये सम्बन्धित मण्डल के गाँवो के बूथ अध्यक्षों को वापस लौट जाना पड़ा । इस दौरान चुनाव को देखने हेतु सैकड़ों की संख्या में जनता उपस्थित थी ।