बलिया से बड़ी खबर : जयनारायण इंटर कालेज दुर्गीपुर बेरुआरबारी की 12 वी की छात्रा की बीएचयू में हुई मौत , 10 अक्टूबर को नंदिनी सिंह नामक छात्रा ने खुद के शरीर मे विद्यालय में ही लगा ली थी आग
बलिया से बड़ी खबर : जयनारायण इंटर कालेज दुर्गीपुर बेरुआरबारी की 12 वी की छात्रा की बीएचयू में हुई मौत , 10 अक्टूबर को नंदिनी सिंह नामक छात्रा ने खुद के शरीर मे विद्यालय में ही लगा ली थी आग
बलिया 13 अक्टूबर 2019 ।। जनपद के बेरुआरबारी विकास खण्ड मुख्यालय के पास स्थित जय नारायण इंटर कालेज दुर्गीपुर की 12 वी की छात्रा नंदिनी सिंह की रविवार की दोपहर में बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो जाने की खबर है । नंदिनी को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिये बीएचयू में 10 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था । बता दे कि नंदिनी ने 10 अक्टूबर को लगभग 10 बजे विद्यालय की छत पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद नीचे मैदान में दौड़ते हुए देखकर विद्यालय के छात्रों द्वारा आग बुझाकर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया गया था, जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा बलिया के लिये रेफर कर दिया गया । लगभग 75 प्रतिशत जल चुकी नंदिनी को बलिया से बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया था जहां उसका 10 अक्टूबर से ही इलाज चल रहा था । नंदिनी की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया , वही सहपाठियो और शिक्षकों में भी शोक की लहर व्याप्त हो गयी । नंदिनी ने क्यो इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया , यह अभी तक पता नही चल पाया है । नंदिनी के द्वारा उठाये गये इस आत्मघाती कदम और इसका खुलासा न होना अन्य अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें ला रहा है और लोग कही न कही इस घटना की कड़ी को विद्यालय से भी जोड़कर देख रहे है ।
बलिया 13 अक्टूबर 2019 ।। जनपद के बेरुआरबारी विकास खण्ड मुख्यालय के पास स्थित जय नारायण इंटर कालेज दुर्गीपुर की 12 वी की छात्रा नंदिनी सिंह की रविवार की दोपहर में बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो जाने की खबर है । नंदिनी को गंभीर अवस्था मे इलाज के लिये बीएचयू में 10 अक्टूबर को भर्ती कराया गया था । बता दे कि नंदिनी ने 10 अक्टूबर को लगभग 10 बजे विद्यालय की छत पर अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने के बाद नीचे मैदान में दौड़ते हुए देखकर विद्यालय के छात्रों द्वारा आग बुझाकर तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरुआरबारी पहुंचाया गया था, जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक द्वारा बलिया के लिये रेफर कर दिया गया । लगभग 75 प्रतिशत जल चुकी नंदिनी को बलिया से बीएचयू के लिये रेफर कर दिया गया था जहां उसका 10 अक्टूबर से ही इलाज चल रहा था । नंदिनी की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया , वही सहपाठियो और शिक्षकों में भी शोक की लहर व्याप्त हो गयी । नंदिनी ने क्यो इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया , यह अभी तक पता नही चल पाया है । नंदिनी के द्वारा उठाये गये इस आत्मघाती कदम और इसका खुलासा न होना अन्य अभिभावकों के माथे पर चिंता की लकीरें ला रहा है और लोग कही न कही इस घटना की कड़ी को विद्यालय से भी जोड़कर देख रहे है ।

