बलिया से बड़ी खबर : उमरपुर, कुल्हड़िया,पलियाखास के निवासियों की सरकार व प्रशासन से गुहार ,बाढ़ में घिरे ग्रामीणों और पशुओं की रक्षा करे हाकिम सरकार

बलिया से बड़ी खबर : उमरपुर, कुल्हड़िया,पलियाखास के निवासियों की सरकार व प्रशासन से गुहार ,बाढ़ में घिरे ग्रामीणों और पशुओं की रक्षा करे हाकिम सरकार

नरही बलिया 18 सितम्बर 2019 ।। गंगा और घाघरा के तटीय इलाकों में प्रलयंकारी बाढ़ ने लोगो के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है । जहां गंगा की प्रचंड लहरो ने जहां दुबेछपरा रिंग बंधे को तोड़कर 10 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हो गयी है और घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर गुजर करने को मजबूर हो गये है । मंगलवार को सीएम योगी स्वयं आकर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटकर गये है । एनडीआरएफ की दो टीम भी लगी हुई है । वही नरही थाना क्षेत्र का उमरपुर पलियाखास कुल्हड़िया बड़काखेत का पूरा दियारा क्षेत्र बाढ़ में घिरा हुआ है , गरीब किसानों के दुधारू जानवर असहाय होकर घिरे हुए है लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी सहायता नही मिली है ।
लोगो ने प्रशासन और सरकार से इस क्षेत्र में भी तुरंत सहायता पहुंचाने की गुहार लगायी है ।





Post Comment