वाराणसी : निलंबित और लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों की कराये जाँच
निलंबित और लाइन हाजिर पुलिसकर्मियों की कराये जाँच
ए कुमार
वाराणसी 18 सितम्बर 2019 ।। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे के किनारे स्थित थानों के जो भी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर या निलंबित हुए है। उनकी फिर से गोपनीय जाँच कराई जाय ।यह निर्देश एडीजी ज़ोन ने सभी 10 जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया ।
एडीजी जोन ने कहा कि गोपनीय जाँच में जिस भी पुलिस कर्मी की गतिविधिया संदिध प्रतीत हो उनके खिलाफ कारवाई कर उन्हें रिपोर्ट भेजी जाय ।
दो साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मी हटाये जा रहे है - एसएसपी
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि नेशनल हाइवे के किनारे मिर्जामुराद , रोहनिया ,लंका , और रामनगर थाने में दो साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके तहत 28 सिपाहियों को हटा दिया गया है। 45 अन्य पुलिस कर्मी भी हटाने के लिए चिन्हित किए गए है। इन 45 पुलिसकर्मियों में से 15 को दूसरे जनपदों में स्थानांतरित करने की सस्तुस्ति की गई है।
ए कुमार
वाराणसी 18 सितम्बर 2019 ।। स्टेट हाइवे और नेशनल हाइवे के किनारे स्थित थानों के जो भी पुलिस कर्मी लाइन हाजिर या निलंबित हुए है। उनकी फिर से गोपनीय जाँच कराई जाय ।यह निर्देश एडीजी ज़ोन ने सभी 10 जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया ।
एडीजी जोन ने कहा कि गोपनीय जाँच में जिस भी पुलिस कर्मी की गतिविधिया संदिध प्रतीत हो उनके खिलाफ कारवाई कर उन्हें रिपोर्ट भेजी जाय ।
दो साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मी हटाये जा रहे है - एसएसपी
एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि नेशनल हाइवे के किनारे मिर्जामुराद , रोहनिया ,लंका , और रामनगर थाने में दो साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके तहत 28 सिपाहियों को हटा दिया गया है। 45 अन्य पुलिस कर्मी भी हटाने के लिए चिन्हित किए गए है। इन 45 पुलिसकर्मियों में से 15 को दूसरे जनपदों में स्थानांतरित करने की सस्तुस्ति की गई है।