Breaking News

जम्मू कश्मीर में मुज़फ्फरनगर का जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए हुआ शहीद

जम्मू कश्मीर में मुज़फ्फरनगर का जवान आतंकियों से लोहा लेते हुए हुआ शहीद 
ए कुमार

जम्मू/मुजफ्फरनगर 26 सितम्बर 2019 ।।
फोन पर परिजनों को दी विनोद के मुठभेड़ में शहीद होने की सूचना

सन 2011 में हुआ था शहीद विनोद बीएसएफ में भर्ती

धारा 370 हटने पर भेजे गए थे जम्मू कश्मीर

जम्मू के दादू जिले में थी पोस्टिंग

96 बटालियन डेल्टा कम्पनी में था विनोद पोस्ट

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों व गाँव मे मचा कोहराम

थाना भौराकलां मौहम्मदपुर मॉर्डन गाँव का निवासी था विनोद कुमार