गोरखपुर : मुख्यमंत्री ने किया एम्स का निरीक्षण, छात्रों से की मुलाकात , किया संबोधित
मुख्यमंत्री ने किया एम्स का निरीक्षण, छात्रों से की मुलाकात , किया संबोधित
ए कुमार
गोरखपुर 26 सितम्बर 2019 ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एम्स पहुचे और एम्स का निरीक्षण कर एम्स की प्रगति के बारे मव जाना। सीएम इस दौरान वह लेक्चर थिएटर में एमबीबीएस छात्रों व शिक्षकों से संवाद किया। आपको बता दे कि एम्स में इसी वर्ष ओपीडी शुरू हुई। सबसे पहले वह आयुष विंग का भी निरीक्षण किया। इसी विंग में ओपीडी संचालित होती है। सीएम आयुष विंग में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। एम्स से सीएम का गहरा जुड़ाव है। इसको देखते हुए एम्स प्रशासन ने सीएम को निर्माण कार्यों की प्रगति और भविष्य की योजनाओं का प्रजेंटेशन दिखाया।
आपको बता दें कि सबसे पहले सर्किट हाउस में गोरखपुर जिले के अधिकारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया उसके बाद अर्धनिर्मित निर्मित एम्स का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जहां पर उन्होंने सितंबर माह में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए दूरदराज से आए हुए बच्चे से उनसे मुलाकात की और उन को संबोधित किया साथ ही साथ पूरे उन्होंने निरीक्षण किया योगी आदित्यनाथ ओपीडी में पहुंचकर अपना कार्ड बनवाया आगंतुक रजिस्टर उन्होंने हस्ताक्षर भी किया मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गोरखपुर का एम्स काफी संघर्षों के बाद बना हुआ है और यह पूर्वांचल ही नहीं बल्कि बिहार और नेपाल के लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा इस समय भी लोग बड़े पैमाने पर अपना इलाज एम्स में करवा रहे हैं।