दुबेछपरा बलिया : आज भी दिखा एनडीआरएफ का अदम्य साहस, समर्पण और सेवा भाव,पर समाजसेवी लोग रहे नदारत
आज भी दिखा एनडीआरएफ का अदम्य साहस, समर्पण और सेवा भाव,पर समाजसेवी लोग रहे नदारत
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 26 सितम्बर 2019 ।।
गंगा की लहरों एवं ऊपर से बुधवार की शाम से लगातार हो रही झमाझम बारिश व तूफानी हवाओं का सामना करते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखी एनडीआरएफ टीम , तो वही बड़े बड़े बैनरों के साथ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटने वाले समाजसेवियों की फौज गायब रही । वही एनडीआरएफ टीम अपने अदम्य साहस,समर्पण और सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस गंगा की बाढ़ और इंद्रदेव द्वारा बरसाये जा रहे मेघो की आफत में भी बाढ़ में घिरे हुए पीड़ितों की मदद में लगातार जुटी रही ।यह टीम का संचालन गोपीचंद गुप्ता की देख रेख में विगत दस दिनों से लगातार गंगा की उफनती लहरों व विकराल धारा में बाढ़ से घिरे पीड़ितों की सेवा में उदयीछपरा, गोपालपुर ,दुबेछपरा, सुघर छपरा, प्रसाद छपरा, बुधनचक, चिन्तामनी राय के टोला, पाण्येपुर, बंशगोपाल छपरा में संकट मोचन के रूप में पहुंच रही है ।अब तक बाढ़ में फसे 2000 से अधिक लोगो का रेस्क्यू किया जा चुका है।इसके साथ ही राहत सामग्री बांटने में भी टीम का सहयोग सराहनीय है।टीम का संचालन सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के द्वारा किया जा रहा है ।
डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 26 सितम्बर 2019 ।।
गंगा की लहरों एवं ऊपर से बुधवार की शाम से लगातार हो रही झमाझम बारिश व तूफानी हवाओं का सामना करते हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखी एनडीआरएफ टीम , तो वही बड़े बड़े बैनरों के साथ पीड़ितों में राहत सामग्री बांटने वाले समाजसेवियों की फौज गायब रही । वही एनडीआरएफ टीम अपने अदम्य साहस,समर्पण और सेवाभाव का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस गंगा की बाढ़ और इंद्रदेव द्वारा बरसाये जा रहे मेघो की आफत में भी बाढ़ में घिरे हुए पीड़ितों की मदद में लगातार जुटी रही ।यह टीम का संचालन गोपीचंद गुप्ता की देख रेख में विगत दस दिनों से लगातार गंगा की उफनती लहरों व विकराल धारा में बाढ़ से घिरे पीड़ितों की सेवा में उदयीछपरा, गोपालपुर ,दुबेछपरा, सुघर छपरा, प्रसाद छपरा, बुधनचक, चिन्तामनी राय के टोला, पाण्येपुर, बंशगोपाल छपरा में संकट मोचन के रूप में पहुंच रही है ।अब तक बाढ़ में फसे 2000 से अधिक लोगो का रेस्क्यू किया जा चुका है।इसके साथ ही राहत सामग्री बांटने में भी टीम का सहयोग सराहनीय है।टीम का संचालन सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के द्वारा किया जा रहा है ।