Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : फर्जी वेबसाइट पर आयुष्मान योजना में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का निकला विज्ञापन,प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा - नही हो रही है कोई नियुक्ति, जनता को करे जागरूक,आयुष्मान योजना में फर्जी नियुक्तियों के लिये निकले फर्जी विज्ञापन से लोगो को आगाह करने का दिया आदेश

लखनऊ से बड़ी खबर : फर्जी वेबसाइट पर आयुष्मान योजना में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का निकला विज्ञापन,प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर कहा - नही हो रही है कोई नियुक्ति, जनता को करे जागरूक,आयुष्मान योजना में फर्जी नियुक्तियों के लिये निकले फर्जी विज्ञापन से लोगो को आगाह करने का दिया आदेश
मधुसूदन सिंह

लखनऊ 27 सितम्बर 2019 ।। प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देवेश चतुर्वेदी ने आज पत्र जारी करके आयुष्मान योजना में एक फर्जी बेवसाइट द्वारा डॉक्टर से लेकर वार्डबॉय तक की नियुक्ति के लिये निकाले गये विज्ञापन से सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारियों को आगाह करते हुए इसकी सत्यता से जनमानस को अवगत कराने का आदेश दिया है । पत्र में कहा गया है कि एक फर्जी वेबसाइट
www.ayushmanyojna.org पर आरोग्य मिशन के अंतर्गत डॉक्टर/एएनएम/जीएनएम/नर्स/फार्मासिस्ट/आयुष मित्र/लैब टेक्नीशियन/वार्डबॉय आदि पदों पर नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित किया गया है । इन पदों पर नियुक्ति ऑनलाइन कॉमन टेस्ट के द्वारा होने की बात कही गयी है । डॉक्टर के पद हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.9.19 और अन्य पदों के लिये 19.10.19 रखी गयी है । कॉमन ऑनलाइन एग्जाम (COE)2019 के लिये परीक्षा तिथि 15.12.2019 और 19.1.2020 रखी गयी है । सभी पदों के लिये योग्यता के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी गयी है । यही नही अभ्यर्थियों को कॉमन ऑनलाइन एग्जाम (COE) 2019 के लिये रजिस्ट्रेशन स्लीप भी भेजी जा रही है जिस पर प्रेषक के रूप में www.ayushmanyojna.org mobile no 7668080533 अंकित है । प्रमुख सचिव ने साफ शब्दों में कहा कि यह वेबसाइट और विज्ञापन फर्जी है । इस बात को जन मानस तक पहुंचाना जरूरी है कि आयुष्मान योजना में किसी भी प्रकार की कोई भी नियुक्ति नही हो रही है । सूत्रों की माने तो इस विज्ञापन से पूरे प्रदेश में नियुक्ति कराने के नाम पर दलाली भी शुरू हो गयी है । समय से जानकारी हो जाने पर प्रमुख सचिव द्वारा उठाया गया यह कदम लाखो बेरोजगारों को ठगी से बचा देगा ।