भीमपुरा बलिया : बरसात के कारण गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ , आवागमन हुआ बाधित
बरसात के कारण गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ , आवागमन हुआ बाधित
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 27 सितम्बर 2019 ।। भीमपुरा नगरा मार्ग पर अब्बासपुर गांव के पास सड़क पर शुक्रवार की सायंकाल पीपल का पेड़ गिर जाने से आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया। संयोग था कि कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचकर पेड़ को रास्ते से हटाने की जुगत लगा रहे है।
भीमपुरा नगरा मुख्य मार्ग पर अब्बासपुर गांव के पास सड़क किनारे पुराना पीपल का विशालकाय पेड़ था जो अचानक बारिश के मौसम में शाम को सड़क पर गिर गया। सूचना मिलते ही वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुची लेकिन सुबिधाये न मिल पाने के कारण सब लोग पेड़ को हटाने में असहाय दिखे। रात्रि होने के कारण मजदूरो के न मिलने से सब लोगों बेबस नजर आ रहे है। वन विभाग के कर्मचारी ने जेसीबी बजी मंगायी लेकिन जेसीबी ड्राइवर ने बिना कटे पेड़ को सड़क से हटाने में असमर्थता जताई। जेसीबी ड्राइवर के मना करने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों के चेहरे पर पसीने छूटने लगे है। वही बरसात के चलते रात में पेड़ हट पायेगा , इसकी संभावना कम ही दिख रही है ।समाचार लिखे जाने तक पेड़ को हटाने के लिए सभी प्रयासरत है।