Breaking News

बलिया : कोतवाली रसड़ा पुलिस का संवेदनशील व सराहनीय कदम : बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजी राहत सामग्री

कोतवाली रसड़ा पुलिस का संवेदनशील व सराहनीय कदम : बाढ़ पीड़ितों के लिये भेजी राहत सामग्री




रसड़ा बलिया 19 सितम्बर 2019 ।। जनपद में आयी बाढ़ की विभीषिका से जहां बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोग परेशान है तो वही शासन व प्रशासन उनको राहत पहुंचाने और सुरक्षित रखने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रहा है । बलिया पुलिस के अधिकारी व जवान जहां लोगो को सुरक्षित निकालने और आपदा से बचाने में लगे हुए है तो वही पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ की अगुवाई में बलिया पुलिस की संवेदनशीलता भी बढ़ी है । अपने डीजीपी के मित्र पुलिस बनने के आदेश और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रसड़ा सौरभ कुमार राय के नेतृत्व में रसड़ा क्षेत्र में तैनात पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने बाढ़ पीड़ितों के लिये सहयोग से एकत्रित राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों में वितरण के लिये भेजी है । रसड़ा पुलिस की इस संवेदनशील कदम की चहुओर प्रशंसा हो रही है ।  सम्पूर्ण सहायता राशि को प्रेषित करने मे प्रभारी निरीक्षक रसड़ा  सौरभ कुमार राय,  चौकी प्रभारी उत्तरी सुरेन्द्र नाथ सिंह, चौकी प्रभारी दक्षिणी धर्मेन्द्र कुमार व रसड़ा के स्थानीय जनता की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।