भीमपुरा बलिया : ग्राम प्रधान की सूझबूझ से जातीय विद्वेष बिगड़ने से बचा , बाबा साहब की मूर्ति का करायी गयी मरम्मत
ग्राम प्रधान की सूझबूझ से जातीय विद्वेष बिगड़ने से बचा , बाबा साहब की मूर्ति का करायी गयी मरम्मत
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया 9 सितम्बर 2019 ।। थाना क्षेत्र के बरौली गांव में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा को रविवार की रात अराजक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया। सोमवार की सुबह जब बस्ती के लोगों अम्बेडकर की की मूर्ति को खंडित देखा तो वे लोग आक्रोशित हो गए। इस घटना की सूचना भीमपुरा पुलिस को देते हुए मूर्ति को ठीक कराने व दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे। लोगों ने बताया कि अम्बेडकर जी की यह मूर्ति पहले भी दो बार तोड़ी जा चुकी है। मौके पर पहुचे सीओ रसड़ा ने रसड़ा से कारीगर को बुलवाकर क्षतिग्रस्त मूर्ति को ठीक करवाया तब जाकर लोग शांत हुए।
भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव का मौजा बुद्ध नगर बरौली-उसकर गजियापुर मार्ग पर स्थित है। सड़क किनारे ही अम्बेडकर जी की प्रतिमा लगी है। जिसको अराजक तत्वों ने रविवार की रात तोड़ दिया। जब बस्ती के लोग घर से सुबह निकले तो देखे की बाबा साहब के दाहिने हाथ का अंगूठा व बाए हाथ में लिए भारतीय संविधान को पूरी तरह से खण्डित कर दिए गया है। मूर्ति को खण्डित देखकर लोग आक्रोशित हो गए। बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना ग्रामप्रधान सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस व ग्राम प्रधान चंद्र उदय सिंह मंटू ने लोगो को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। इसी बीच रसड़ा सीओ केपी सिंह भी मौके पर पहुच गए। दलित बस्ती के लोगो की मांगो के अनुसार रसड़ा से तुरन्त कारीगर बुलाकर खंडित हुई प्रतिमा को ठीक कराया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि इस प्रतिमा की टूटने की यह पहली घटना नही है इसके पूर्व भी दो बार बाबा साहब की प्रतिमा को अराजक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है। मौजूद लोगों ने कहा कि इसकी जाचं कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।