Breaking News

बड़ी लूट से थर्राया बागपत, गन पॉइंट पर सिंडिकेट/कैनरा बैंक मैनेजर को लेकर दिन दहाड़े 15 लाख की लूट

 बड़ी लूट से थर्राया बागपत, गन पॉइंट पर  सिंडिकेट/कैनरा बैंक मैनेजर को लेकर दिन दहाड़े 15 लाख की लूट
ए कुमार

बागपत 9 सितम्बर 2019 ।।
 दिनदहाड़े सिंडिकेट/कैनरा बैंक में मैनेजर को गनपॉइंट पर लेकर 15 लाख की लूट,

CCTV का DVR उखाड़ ले गए बदमाश,

आज शाम छपरौली के तुगाना में हुई घटना,

बागपत में प्रताप गोपेन्द्र यादव के कप्तानी शुरू करते ही पुलिसिंग पर सवाल,

चित्रकूट से पहले हटे थे गोपेन्द्र यादव,

भाजपा नेताओं की शिकायतों पर हटे थे प्रताप गोपेन्द्र।