Breaking News

शाहजहांपुर से बड़ी खबर : स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की ने मीडिया के माध्यम से यूपी सरकार और पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप , कहा -यूपी सरकार से न्याय मिलने में संदेह, यूपी पुलिस कर रही है हीलाहवाली

शाहजहांपुर से बड़ी खबर : स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की ने मीडिया के माध्यम से यूपी सरकार और पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप , कहा -यूपी सरकार से न्याय मिलने में संदेह, यूपी पुलिस कर रही है हीलाहवाली
ए कुमार

शाहजहांपुर 9 सितम्बर 2019 ।।
एंकर- पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लॉ कॉलेज की छात्रा आज मीडिया के सामने आई। पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि उसे उत्तर प्रदेश सरकार पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है कि उसे न्याय मिलेगा। पीड़िता का कहना है कि यूपी पुलिस स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जबकि दिल्ली के काकड़ डूमा थाने में शून्य पर रेप की शिकायत दर्ज की जा चुकी है जिसे एसआईटी को ट्रांसफर किया गया है । पीड़िता की मांग है कि स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने के सारे सबूत मौजूद हैं । जिन्हें वह कोर्ट में पेश करेगी । उसका कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद पिछले 1 साल से उसका यौन शोषण कर रहे हैं। स्वामी चिन्मयानंद की धमकी के बाद ही उसने उत्तर प्रदेश छोड़कर दिल्ली और राजस्थान में शरण ली थी । पीड़िता ने शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पर भी परिवार को धमकी देने का आरोप लगाया है । पीड़िता की मांग है कि जिलाधिकारी को तत्काल सस्पेंड किया जाए । आपको बता दें कि पीड़िता ने एक वीडियो वायरल करके स्वामी चिदानंद पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था । जिसके बाद पीड़िता के पिता ने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था । इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद की तरफ से भी अज्ञात लोगों के खिलाफ पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। एसआईटी 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और यौन शोषण के आरोप को जोड़कर देख रही है । पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है । लेकिन पीड़िता के स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने की मांग से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

बाईट-पीड़िता




वीओ- वही पीड़िता के पिता का कहना है कि उसने स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है । उनका कहना है कि वह स्वामी चिन्मयानंद के असली चेहरे को सबके सामने लाकर रहेंगे । पीड़िता के पिता का यह भी कहना है कि शासन प्रशासन स्वामी चिन्मयानंद के दबाव में काम कर रहा है।