Breaking News

बलिया : संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ, निकाली गई रैली

संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ, निकाली गई रैली



बलिया, 2 सितंबर 2019 ।। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी श्री बद्रीनाथ सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय के प्रांगण में किया गया। संचारी रोग नियंत्रण माह पूरे सितंबर माह चलाया जाएगा जिसके तहत मच्छर जनित रोगों से बचाव एवं संचारी रोग जैसे मष्तिक ज्वर, कालाजार, मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू, फाइलेरिया, जेई, एईएस आदि को नियंत्रित करने की तैयारियों पर जानकारी दी जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा विगत दो वर्षों में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए की गयी प्रभावी कार्यवाहियों के कारण मष्तिक ज्वर आदि के कारणों होने वाली मृत्यु दर में कमी आयी है और सरकार का प्रयास है कि संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु को शून्य किया जाए।कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केडी प्रसाद ने कहा अभियान के तहत हर रविवार मच्छर पर वार के रूप में मनाया जाएगा जिसमें कूलर, गमले, टायर आदि मे जमा पानी को नष्ट करना है ताकि मच्छर न पनप सकें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जे आर तिवारी ने कहा अभियान के सफल संचालन हेतु नगर पालिका, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग  पंचायती राज विभाग, जल विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग अपना कर्तव्य पूरा कर स्वास्थ्य विभाग को अपना सहयोग प्रदान करें।

उद्घाटन समारोह के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली जिला अस्पताल से चलकर रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई। इस अवसर पर डॉ उपेन्द्र सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी आर०पी० निरंजन, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ जियाउल हुड्डा, सरदार श्रवण सिंह, समाजसेवी एवं समस्त चिकित्सक व संचारी रोग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।