Breaking News

भीमपुरा बलिया : बेटी ही निकली पिता की हत्यारिन : प्रेम की राह में रोड़ा बनने पर प्रेमी से करा दी पिता की निर्मम हत्या

बेटी ही निकली पिता की हत्यारिन : प्रेम की राह में रोड़ा बनने पर प्रेमी से करा दी पिता की निर्मम हत्या
बृजेश सिंह

भीमपुरा बलिया 26 सितम्बर 2019 ।। प्यार में रोड़ा बनने पर पुत्री ने ही प्रेमी से  मिलकर ट्यूबेल पर सो रहे अपने पिता की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या करा दी थी। पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से हत्या में संलिप्त मृतक की पुत्री को उसके घर व उसके प्रेमी को इब्राहिमपट्टी के पास से गुरुवार की सुबह पकड़ा गया।
थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव में 18 सितम्बर की रात ट्यूबेल पर सो रहे 45 वर्षी बेचू पटेल की चाकूओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। जिसका खुलासा करते हुए एसओ राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पुत्री प्रीति  व बगल के गांव नथना के रामानंद राजभर एक दूसरे से प्रेम करते थे। इस बात की जानकारी बेचू को हो गयी थी। बेचू के मना करने के बाद भी दोनों एक दूसरे से मिलते रहे जो बेचू को नागवार गुजरने लगा। इस बात को लेकर प्रीति व उसके प्रेमी को सख्त चेतावनी दे डाली। अपने प्यार में रोड़ा बन रहे पिता को रास्ते से हटाने के लिए प्रीति व उसके प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और घटना की रात दोनों ने मिलकर बेचू की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की रात प्रीति के पहने कपड़े भी बरामद कर लिए है जिसपर खून के धब्बे लगे हुए है।